Guru Upay: यदि बृहस्पति देव की विशेष कृपा चाहते हैं। वैवाहिक सुख, संतान प्राप्ति और आर्थिक लाभ पाने के इच्छुक हैं तो इस खबर को पूरा पढ़िए। आज इस खबर के माध्यम से हम आपको कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताएंगे जो निश्चित ही आपके लिए लाभकारी साबित होंगे। धार्मिक मान्यता के मुताबिक गुरुवार को विष्णु भगवान का दिन माना जाता है। इस दिन भगवान विष्णु की विशेष रूप से पूजा-अर्चना की जाती है। यदि भाग्य साथ नहीं दे रहा है या कोई भी समस्या चल रही है तो गुरुवार के दिन कुछ आसान उपाय करने से आपकी किस्मत बदल सकती है। गुरुवार को बृहस्पतिवार भी कहा जाता है। गुरु एक महत्वपूर्ण ग्रह है। बृहस्पति को देवताओं का गुरु भी कहा जाता है। हिंदू शास्त्रों में बृहस्पतिवार को धन और समृद्धि के लिए खासतौर पर माना जाता है। भगवान विष्णु की आराधना के लिए बृहस्पतिवार का दिन सर्वोत्तम माना गया है। अगर कुंडली में अगर गुरु खराब है तो मनुष्य अपने जीवन में कभी भी तरक्की नहीं कर सकता। गुरु को धन, वैवाहिक जीवन और संतान का कारक भी माना जाता है।
गुरुवार को करें ये उपाय
सबसे पहले ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करें। स्नान के दौरान ‘ॐ बृ बृहस्पते नमः’ का जाप भी करें। यदि आपकी कुंडली में गुरु से संबंधित किसी भी प्रकार का दोष है तो गुरुवार के दिन नहाने के पानी में चुटकी भर हल्दी डालकर लें। गुरुवार का व्रत रखें और केले के पौधे में जल अर्पित कर पूजा कीजिए। ऐसा करने से विवाह में आने वाली बाधाएं खत्म हो जाएंगी। यदि आप विवाहित हैं तो आपके वैवाहिक जीवन में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आएगी। स्नान के बाद पीले रंग को वस्त्र धारण करें। माथे पर हल्दी, चंदन या केसर का तिलक धारण करें। भगवान विष्णु का ध्यान करें। ब्राह्मणों को पीले रंग की वस्तुएं जैसे-चने की दाल, फल आदि दान करें।
गुरुवार के इन मंत्र का 108 बार जाप करें
ॐ बृं बृहस्पतये नम:
ॐ क्लीं बृहस्पतये नम:
ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं स: गुरवे नम:
ॐ ऐं श्रीं बृहस्पतये नम:
ॐ गुं गुरवे नम:
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें।