Guru Grah Upay: कुंडली में कमजोर होंगे गुरु तो जीवन में घट सकती है ऐसी अनहोनी, जरूर करें ये उपाय
Guru Grah Upay यदि किसी जातक की कुंडली में गुरु ग्रह कमजोर होता है तो विवाह में देरी हो सकती है।
By Sandeep Chourey
Edited By: Sandeep Chourey
Publish Date: Sat, 04 Mar 2023 09:17:55 AM (IST)
Updated Date: Sat, 04 Mar 2023 09:17:55 AM (IST)
Guru Grah Upay । ज्योतिष शास्त्र में गुरु ग्रह को महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है। यदि किसी जातक की कुंडली में गुरु ग्रह कमजोर होता है तो जातक को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। भारतीय ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक कुंडली में ग्रहों की स्थिति हर व्यक्ति के जीवन पर शुभ और अशुभ प्रभाव डालती हैं। कुंडली में ग्रहों के मजबूत होने से ही जीवन में सुख-सुविधाएं प्राप्त होती है। अगर किसी जातक की कुंडली में गुरु ग्रह मजबूत है, तो भाग्य का पूरा साथ मिलता है। इसके अलावा यदि किसी जातक की कुंडली में गुरु ग्रह कमजोर होता है तो उसे सभी कार्यों में असफलता हासिल होती है। ऐसे में गुरु ग्रह को मजबूत करने के लिए ये उपाय किए जा सकते हैं -
गुरुवार का व्रत करें
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक कुंडली में गुरु ग्रह कमजोर होने पर गुरुवार का व्रत रखने से लाभ होता है। साथ ही व्रत के दिन पीले रंग के कपड़े पहनना चाहिए। स्नान के पानी में एक चुटकी हल्दी डालकर स्नान करने से भी कुंडली में गुरु ग्रह की स्थिति मजबूत होती है।
गुरु ग्रह को प्रसन्न करने के लिए करें मंत्र जाप
गुरु ग्रह को मजबूत करने के लिए मंत्रों का जाप भी शुभ फल देता है। गुरुवार के दिन ओम ग्रां ग्रीं ग्रौं सः गुरवे नमः मंत्र का जाप मंत्र का जाप 3, 5 या 16 माला कर सकते हैं। कुंडली में गुरु कमजोर होता है, उसे खाने में चने के बेसन, चीनी और घी से बने लड्डू का सेवन करना चाहिए। इसके अलावा ॐ बृं बृहस्पतये नमः।। ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं सः गुरुवे नमः।। ॐ ह्रीं नमः। ॐ ह्रां आं क्षंयों सः ।। मंत्रों का भी जाप कर सकते हैं।
विवाह में देरी हो तो करें ये काम
यदि किसी जातक की कुंडली में गुरु ग्रह कमजोर होता है तो विवाह में देरी हो सकती है। ऐसी परिस्थिति में जातक को गुरुवार के दिन व्रत रखना चाहिए। भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा करने से भी लाभ होता है। जातक को गुरु ग्रह की शांति के लिए पुखराज पहनने ही सलाह दी जाती है।
गरीब को अन्न दान करें
गुरु ग्रह शांति के लिए गरीबों को अन्न का दान करने या सात्विक भोजन कराने से भी फायदा होता है। इसके अलावा केसर का दान करने से भी लाभ होता है।
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'