नौकरी-करियर में चाहते हैं तरक्की, आज ही अपनाएं ये 7 सरल उपाय
ज्योतिषों के अनुसार कई बार तरक्की न मिलने की वजह वास्तु दोष भी हो सकता है।
By Navodit Saktawat
Edited By: Navodit Saktawat
Publish Date: Thu, 02 Mar 2023 04:13:17 PM (IST)
Updated Date: Thu, 02 Mar 2023 04:13:17 PM (IST)
यदि आप लंबे समय से किसी कंपनी में काम कर रहे हैं, लेकिन कड़ी मेहनत करने के बाद भी आपको प्रमोशन नहीं मिल रहा है, तो आपको वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ तरीकों को ऑफिस में अपनाना चाहिए। ज्योतिषों के अनुसार कई बार तरक्की न मिलने की वजह वास्तु दोष भी हो सकता है। आइए आज हम आपको वास्तु शास्त्र के अनुसार तरक्की पाने के तरीके बताते हैं।
1.यदि आप नौकरी में तरक्की चाहते हैं, तो आपको ऑफिस में उत्तर दिशा के ओर मुख करके बैठना चाहिए। पश्चिम दिशा भी आपके लिए शुभ है, लेकिन दक्षिण दिशा की ओर मुंह करके कभी नहीं बैठना चाहिए।
2.नौकरी में प्रमोशन पाने के लिए आपको ऑफिस में अपनी डेस्क पर कोई हरा-भरा पौधा रखना चाहिए। इस बात ध्यान रखें कि ये सूखना नहीं चाहिए।
3.ऑफिस में कभी अपनी टेबल के नीचे डस्टबिन नहीं रखें। यदि वहां पहले से डस्टबिन रखा है, तो उसे तत्काल हटा दें।
4.करियर में उन्नति पाने के लिए आपको घर की छत पर पक्षियों के लिए दाना-पानी जरूर रखना चाहिए। ऐसा करने से घर में सौभाग्य आता है और करियर में भी तरक्की मिलती है।
5.घर से जब भी ऑफिस के लिए निकले, तो माता-पिता के पैर छूना न भूलें। शास्त्रों और पुराणों के अनुसार माता पिता का आशीर्वाद सबसे अहम माना गया है। इसलिए इसे अपनी आदतों में शामिल कर लें।
6.अगर आप ऑफिस के किसी जरूरी काम या साक्षात्कार के लिए निकल रहे हैं, तो घर से थोड़ा सा गुड़ खाकर और पानी पीकर जरूर निकलें। यह उपाय आपकी तरक्की में सहायक माना जाता है।
7.अगर आप जल्दबाजी में ऑफिस या बाहर के लिए निकल रहे हैं, तो भगवान के सामने सिर झुकाकर या सच्चे मन से उनकी प्रार्थना जरूर करें।
डिसक्लेमर
इस लेख में दी गई जानकारी/ सामग्री/ गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ धार्मिक मान्यताओं/ धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें।