Maa Lakshmi Upay: वैदिक ज्योतिष में मां लक्ष्मी को धन की देवी माना गया है। आज के युग में सभी चाहते हैं कि उन पर मां लक्ष्मी की कृपा हो। मान्यता है जिन लोगों पर मां लक्ष्मी की कृपा रहती है, उन लोगों की आर्थिक स्थिति हमेशा अच्छी रहती है। साथ ही उसे जीवन में सभी सुख-सुविधाएं नसीब होती हैं। अगर माता लक्ष्मी कृपा ना हो, तो सारा जीवन रोटी-पानी की चिंता में ही गुजर जाता है। इसलिए सभी अपने-अपने तरीके से मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने की कोशिश करते हैं। ज्योतिष में मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के कुछ उपाय बताये गये हैं, जिन्हें करने से आपको भी मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिल सकता है।
ज्योतिष और विशेष तौर पर तंत्र में इसका काफी महत्व है। जब किसी भी मंत्र को कोई आकृति दी जाती है, तो वह यंत्र का रूप ले लेता है। मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए घर के मंदिर में श्री यंत्र की स्थापना करनी चाहिए। श्री यंत्र को शुक्रवार के दिन, लाल कपड़ा बिछाकर ईशान कोण में स्थापित करें। श्रीयंत्र की प्राण प्रतिष्ठा के लिए इस मंत्र का 21 माला जप करें। मंत्र :- ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं नम्:।”, “ऊँ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ऊँ महा लक्ष्म्यै नम्:।”
घर के मंंदिर में मां लक्ष्मी की तस्वीर या मूर्ति के आगे गुलाब का इत्र जरूर रखें। ऐसा करने से जीवन में सुख- समृद्धि का वास बना रहेगा। साथ ही मां लक्ष्मी की असीम कृपा रहेगी। माता को सुगंध बहुत प्रिय होती है और इस उपाय से जल्द प्रसन्न होती हैं।
मां लक्ष्मी के पूजन में गाय को घी का इस्तेमाल करें। रोज मां लक्ष्मी की तस्वीर या मूर्ति के आगे घी के दीपक जलाएं और श्रीसूक्त या कनकधारा स्तोत्र का पाठ करें। माता को प्रसन्न करने के लिए घर के मंदिर में गाय का देशी घी खुले डब्बे में रखें। गाय के घी को बहुत पवित्र माना जाता है और जलने के बाद इसकी अच्छी सुगंध आती है।
मां लक्ष्मी को कमल का फूल विशेष प्रिय है। अगर आर्थिक संकट है या घर में पैसे टिक नहीं रहे हैं, तो रोजाना मां लक्ष्मी को कमल का फूल अर्पित करें। ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि का वास बना रहेगा। इसे माता लक्ष्मी का ही फूल माना जाता है। खास तौर पर लाल कमल का फूल माता को बहुत पसंद है।
शंख भगवान विष्णु को प्रिय है। उन्हें शंखचक्रधारी भी कहते हैं। जहां भगवान विष्णु की पूजा होती है, वहां माता लक्ष्मी खुद ही पहुंच जाती हैं। इसलिए घर के मंदिर में दक्षिणावर्ती शंख जरूर रखें। दक्षिणावर्ती शंख का संंबंध मां लक्ष्मी से माना जाता है। साथ ही हर शुक्रवार को दक्षिणावर्ती शंख से मां लक्ष्मी का अभिषेक करें।
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'