Hanuman Mantra Chant: रोगों से मुक्ति के लिए मंगलवार के दिन करें हनुमान जी के इन मंत्रों का जाप
Hanuman Mantra Chant: शास्त्रों के अनुसार मंगलवार के दिन हनुमान जी पूजा करने के साथ-साथ इन मंत्रों का जाप करना चाहिए।
By Ashish Kumar Gupta
Edited By: Ashish Kumar Gupta
Publish Date: Tue, 28 Feb 2023 09:41:59 AM (IST)
Updated Date: Tue, 28 Feb 2023 09:41:59 AM (IST)
रायपुर। Hanuman Mantra Chant: हिंदू धर्म में सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवी या देवता को समर्पित है। सप्ताह के हर दिन के अनुसार देवी-देवताओं के पूजन का विधान होता है। ऐसा ही एक विशेष साप्ताहिक दिन है मंगलवार जिसके कारक देव तो हनुमान जी माने जाते हैं। माना जाता है कि मंगलवार के दिन व्रत रखने से कुंडली में मंगल और शनि ग्रह की स्थिति मजबूत होती है। शास्त्रों के अनुसार मंगलवार के दिन हनुमान जी पूजा करने के साथ-साथ इन मंत्रों का जाप करना चाहिए।
इन हनुमान मंत्रों का करें जाप
हनुमान जी के मंत्र भक्ति में विशेष महत्व रखते हैं। उनके मंत्र का जाप करने से हमें ध्यान, स्थिरता, शक्ति और सुख की प्राप्ति होती है। हनुमान जी भक्तों के लिए बड़े प्रिय होते हैं, जिन्हें उनकी कड़ी भक्ति का फल मिलता है। हनुमान जी के मंत्र कुछ इस प्रकार हैं -
ॐ हं हनुमते नमः। यह मंत्र हमें शक्ति और सफलता प्रदान करता है। हनुमान जी भक्तों के लिए इस मंत्र का जाप करना बहुत फलदायक होता है।
ॐ नमो हनुमते भयभंजनाय सुखं कुरु फट्। यह मंत्र हमें भय से मुक्ति और सुख की प्राप्ति के लिए प्रेरित करता है।
ॐ श्री हनुमते नमः। यह मंत्र हमें ध्यान और स्थिरता की प्राप्ति में सहायता करता है।
ॐ हनुमान बल बुधि बिद्या देहु मोहिं हरहु कलेस विकार। यह मंत्र हमें बल, बुद्धि और विद्या की प्राप्ति के लिए प्रेरित करता है।
हनुमान जी के मंत्र का जाप करने के फायदे विशेष रूप से इस प्रकार होते हैं -
- हनुमान जी के मंत्र का जाप करने से हमें शांति मिलती है। यह मन के विचारों को शुद्ध करता है और हमें चिंताओं और समस्याओं से मुक्ति दिलाता है।
- हनुमान जी के मंत्र का जाप करने से हमें स्थिरता और ध्यान की प्राप्ति होती है। यह मन को एकाग्रता में लाता है और ध्यान की सामर्थ्य को बढ़ाता है।
- हनुमान जी के मंत्र का जाप करने से हमें शरीर में ताकत बढ़ती है और रोगों से मुक्ति मिलती है। इससे हमें शारीरिक और मानसिक तनाव से राहत मिलती है।