Black Thread: इन राशि वालों को नहीं पहनना चाहिए काला धागा, हो सकता है नुकसान
Black Thread धनु राशि का स्वामी बृहस्पति होता है, जिसका रंग पीला होता है।
By Sandeep Chourey
Edited By: Sandeep Chourey
Publish Date: Wed, 21 Jun 2023 11:30:44 AM (IST)
Updated Date: Wed, 21 Jun 2023 11:33:00 AM (IST)
Black Thread: काला धागा हमारी संस्कृति में अनेक प्रथाओं में से एक है, जिसे बुरी नजर से बचने के लिए धारण किया जाता है। यह धागा हमारे शरीर को नकारात्मक ऊर्जाओं से बचाने की मान्यता के तौर पर उपयोग किया जाता है। काला धागा हाथ, पैर या गले में बांधकर लोग अपनी सुरक्षा के लिए इसका उपयोग करते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कुछ राशियों के जातकों को काला धागा नहीं पहनने की सलाह दी जाती है। इन राशियों के जातकों को यदि काला धागा धारण करना हो तो यह उनके लिए नुकसानदायक हो सकता है।
मेष राशि
मेष राशि का स्वामी मंगल है, जिसका रंग लाल होता है, इसलिए मेष राशि के जातकों को काले धागे की जगह लाल धागा पहनने की सलाह दी जाती है। अगर आप मेष राशि के हैं तो आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आप काले रंग के कपड़ों और उससे बने आभूषणों से भी बचें।
वृषभ राशि
वृषभ राशि का स्वामी शुक्र होता है, जिसका रंग सफेद होता है। इस राशि के जातकों को भी काले धागे की जगह सफेद धागा पहनने की सलाह दी जाती है। काले धागे को धारण करने से इस राशि के जातकों के जीवन में परेशानियां आ सकती हैं जैसे कि विवाह में देरी आदि।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों को काले धागे से बचना चाहिए। इस राशि के जातकों के जीवन में काले धागे के धारण से नकारात्मक परिणाम हो सकते हैं जैसे कि अपशकुन, बीमारी, धराशायी व्यवसाय और रिश्तों में खटास। इसलिए वृश्चिक राशि के जातकों को इस धागे से दूर रहने की सलाह दी जाती है।
धनु राशि
धनु राशि का स्वामी बृहस्पति होता है, जिसका रंग पीला होता है। इस राशि के जातकों को भी काले धागे से बचने की सलाह दी जाती है। इस राशि के जातकों को पीले धागे और पीले वस्त्रों का उपयोग करना चाहिए। आपको काले रंग के कपड़ों से भी बचने की सलाह दी जाती है।
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'