Belpatra Astro Benefits: भगवान शिव की पूजा में बेलपत्र का विशेष महत्व है। जिस घर में बेल का पौधा होता है। वहां महादेव की कृपा बनी रहती है। साथ ही ऐसे घर में माता लक्ष्मी का वास होता है। घर में विशिष्ट स्थानों पर पौधा लगाने से कई समस्याओं का समाधान होता है। शिवपुराण के अनुसार जिस स्थान पर बेलपत्र का पौधा लगाया जाता है। वह तीर्थ के समान पवित्र और पूजनीय स्थान बन जाता है। बेलपत्र का पत्ता कभी बासी नहीं होता है। शास्त्रों में कहा गया है कि अगर नया बेलपत्र न हो, तो किसी दूसरे के चढ़ाए हुए बेलपत्र को धोकर पूजा में प्रयोग किया जा सकता है। आइए जानते हैं घर में बेल पत्र लगाने के फायदे।
बेलपत्र का महत्व
शिव पुराण के अनुसार शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाने से एक करोड़ कन्यादान के बराबर फल मिलता है। साथ ही दरिद्रता दूर होती है। बेलपत्र से भगवान शिव और हनुमान जी भी प्रसन्न होते हैं। घर में बेलत्र का पौधा लगाने से परिवार पापों के प्रभाव से मुक्त हो जाता है।
गरीबी से मुक्ति
दरिद्रता दूर करने के लिए घर में बेलपत्र लगाएं। इससे देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती है। आप अपने धन क्षेत्र में बेलपत्र के पत्ते रख सकते हैं। यह घर में खुशियां और आशीर्वाद लेकर आता है। वित्तीय समृद्धि के लिए उत्तर-दक्षिण दिशा में पौधा लगाएं।
उर्जावान होना
माना जाता है कि बेलपत्र के वृक्ष की जड़ों में गिरिजा माता का वास होता है। तने में माहेश्वर, शाखाओं में माता दक्षिणी, पत्तों में पार्वती, फूलों में गौरी और फलों में देवी कात्यायनी का वास होता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर घर की उत्तर-पश्चिम दिशा में बेल का पौधा लगाया जाए तो घर में रहने वाले सदस्य तेज और ऊर्जावान बनते हैं।
जादू टोना का प्रभाव नहीं
अगर यह वृक्ष घर के आंगन में हो तो बुरी शक्तियां घर में प्रवेश नहीं करेंगी। यह परिवार के सदस्यों की रक्षा करती है। इससे सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
चंद्र दोष दूर
घर के अंदर बेला का पौधा लगाने से आपको कभी चंद्रदोष और अन्य प्रकार के दोषों का दुष्प्रभाव नहीं झेलना पड़ेगा।
इन तिथियों में न तोड़े बेलपत्र
चतुर्थी, अष्टमी, नवमी, चतुर्दशी और अमावस्या तिथि पर बेलपत्र नहीं तोड़ना चाहिए। वहीं तिथियों से संक्रांति काल और सोमवार को बेलपत्र न तोड़ें। बेलपत्र को टहनी समेत नहीं तोड़ना चाहिए। इसे चढ़ाते समय तीन पत्तियों की डंठल को तोड़कर ही महादेव को अर्पित करें।
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'
यह भी पढ़ें-
Morpankhi Plant: चुंबक की तरह धन खींचता है मोरपंखी पौधा, घर में लगा लिया तो नहीं होगी आर्थिक तंगी
Vastu Tips: पैसे रखते और गिनते समय न करें ये काम, नहीं तो देवी लक्ष्मी क्रोधित हो जाएंगी
Vidur Niti: विदुर नीति के इन 10 नियमों का करें पालन, जिंदगी की जंग जीत जाएंगे