Basi Roti Upay: आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं तो जरूर आजमाएं बासी रोटी के ये अचूक उपाय
Basi Roti Upay माता लक्ष्मी को प्रसन्न के लिए रोज एक रोटी खिलाना चाहिए। वैदिक मान्यता में भी रोज गाय को एक रोटी खिलाने की
By Sandeep Chourey
Edited By: Sandeep Chourey
Publish Date: Wed, 15 Feb 2023 12:00:12 PM (IST)
Updated Date: Wed, 15 Feb 2023 12:00:12 PM (IST)
Basi Roti Upay। हर व्यक्ति के जीवन में 9 ग्रहों का असर जरूर होता है। हिंदू ज्योतिष के मुताबिक ग्रहों को शांत करने के लिए कई उपाय आजमा सकते हैं और जिससे अशुभ स्थिति में भी ग्रह जातक को शुभ फल दे सकते हैं। वास्तु व ज्योतिष के मुताबिक बासी रोटी से जुड़े कुछ लोकप्रिय उपाय भी प्रचलित हैं, जो जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं।
गाय को रोज खिलाएं ताजा रोटी
माता लक्ष्मी को प्रसन्न के लिए रोज एक रोटी खिलाना चाहिए। वैदिक मान्यता में भी रोज गाय को एक रोटी खिलाने की परंपरा है। शुभ फल प्राप्ति के लिए यह विशेष उपाय भी है। इसके अलावा बासी रोटी का भी उपाय कर सकते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली में यदि किसी ग्रह की स्थिति बुरी है ये उपाय आजमा सकते हैं।
बासी रोटी से जुड़े ये उपाय आजमाएं
- यदि जातक पर साढ़ेसाती चल रही हो तो उसे अमावस्या या शनिवार को 2 बासी रोटी और खीर गाय को खिलाना चाहिए। ऐसा करने से शनि का प्रकोप कम हो जाता है।
- जातक की कुंडली में राहु दोष है तो रोज 1 बासी रोटी पर सरसों का तेल लगाकर काले कुत्ते को खिला देना चाहिए। ऐसा करने से घर परिवार में शांति बनी रहती है।
- यदि जातक के काम में बार-बार रुकावट आ रही है तो रोज 5 बासी रोटी के छोटे-छोटे टुकड़े करके पक्षियों को दाने के रूप में खिला देना चाहिए। ऐसा करने से नवग्रह शांत हो जाते हैं और रूके कार्य जल्द पूरा होते हैं।
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'