Vastu Tips: कुबेर देव को प्रसन्न करना है तो घर की उत्तर दिशा में जरूर लगाएं ये पौधा, होगा धन लाभ
Vastu Tips क्रासुला का पौधा घर में ऐसी जगह पर लगाएं, जहां ज्यादा अंधेरा न रहता हो।
By Sandeep Chourey
Edited By: Sandeep Chourey
Publish Date: Sat, 31 Dec 2022 09:19:44 AM (IST)
Updated Date: Sat, 31 Dec 2022 09:19:44 AM (IST)
Vastu Tips। यदि आप भी बागवानी करने के शौकीन हैं तो घर में कुछ ऐसे पौधे जरूर लगा सकते हैं तो वास्तु के लिहाज से काफी शुभ होते हैं। वास्तु नियमों के मुताबिक खूबसूरत पौधे भी घर के ऊर्जा चक्र को प्रभावित करते हैं और घर में मौजूद सकारात्मक ऊर्जा से कुबेर देव की कृपा बरस सकती है।
कुबेर देव को प्रसन्न करने के लिए लगाएं ये पौधे
घर की बालकनी या गार्डन में वैसे तो हम कई तरह के पौधे लगाते हैं लेकिन यदि आप भगवान कुबेर को प्रसन्न करना चाहते हैं तो क्रासुला नाम के पौधे को भी अपने गार्डन में लगा लीजिए। ये पौधा यदि घर में लगा रहता है तो जीवन में कभी भी आर्थिक संकट का सामना नहीं करना पड़ता है। पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक क्रासुला का पौधा भगवान कुबेर को बहुत पसंद है और इस पौधे को घर की उत्तर दिशा में लगाने से धन वर्षा के योग बनते हैं। साथ ही क्रासुला का पौधा किसी भी जातक की कुंडली में शुक्र ग्रह की स्थिति को भी मजबूत करने में मदद करता है।
क्रासुला का पौधा लगाते समय रखें ये सावधानी
- क्रासुला का पौधा घर में ऐसी जगह पर लगाएं, जहां ज्यादा अंधेरा न रहता हो।
- क्रासुला के पौधे पर समय-समय पर जल का छिड़काव करते रहें ताकि पत्तियों पर धूल न जमे। पौधे की साफ-सफाई भी जरूर करें।
- यदि आप कारोबारी हैं तो इस पौधे को कैश काउंटर पर रखें। ऐसा करने से कुबेर जी कारोबार में लाभ देते हैं।
- क्रासुला के पौधे को घर की बालकनी में लगाएं या फिर छत पर रखें। ऐसी मान्यता है कि इस पौधे को जितना ज्यादा खुश रखा जाएगा, कुबेर देव की कृपा उतनी ही ज्यादा बरसेगी।
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'