Vastu Tips for Right Sleeping: वास्तु शास्त्र में घर के साथ-साथ जीवनशैली को लेकर भी कई तरह के नियम बताए गए हैं। जाग्रत अवस्था के समय हम कई नियमों का पालन करते हैं, लेकिन सोते समय कुछ नियमों को भूल जाते हैं। इन नियमों का पालन न करने का असर आपके स्वास्थ्य और नींद पर पड़ता है। अक्सर बिना नियम के सो जाने से सुबह जागने पर आलस्य और थकावट जैसी समस्याएं पैदा होती हैं। सोते समय दिशाओं का ध्यान रखना बहुत महत्वपूर्ण है। सिर और पैर की दिशा का प्रभाव हमारी मानसिक स्थिति और स्वास्थ्य पर पड़ता है। वास्तु शास्त्र में हर कार्य को लेकर नियम बताए गए हैं।
पूर्व दिशा में सिर करके सोने से बुद्धि तेज होती है। विद्यार्थियों के लिए विशेष रूप से इस दिशा को उपयोगी बताया गया है।
पश्चिम दिशा में सिर करके सोना वास्तु शास्त्र में वर्जित माना गया है। इस दिशा में सिर करके सोने से कई तरह की समस्याएं पैदा होती हैं।
उत्तर दिशा में सिर करके सोना वास्तु शास्त्र में वर्जित माना गया है। वास्तु शास्त्र के नियम के अनुसार उत्तर दिशा की ओर सिर करके सोने से स्वास्थ्य समस्याएं बढ़ सकती हैं।
वास्तु शास्त्र के अनुसार दक्षिण दिशा में सिर करके सोने से धन और सुख-समृद्धि में बढ़ोतरी होती है। इस तरह से सोने से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बेहतर बनता है।
Vastu Shastra: सूर्यास्त के समय अगर दिखे ये चीजें, तो समझ जाइए, जल्द ही होगा मां लक्ष्मी का आगमन
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'