Vastu Tips For Pregnant Women: गर्भवती होना एक महिला के जीवन की सबसे बड़ी खुशियों में से एक है। जिस क्षण एक महिला को पता चलता है कि वह मां बनने वाली है। उसकी खुशी असीम होती है। सिर्फ महिला ही नहीं बल्कि उसका पूरा परिवार आने वाले बच्चे का जश्न मनाने लगता है। गर्भावस्था के दौरान औरतों को अपने स्वास्थ्य और खान-पान का विशेष ध्यान रखना चाहिए। जरा सी लापरवाही महिला के स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकती है। वास्तु शास्त्र में भी गर्भवती महिलाओं के लिए कमरे में बारे में विस्तार से बताया गया है। आइए जानते हैं कि वास्तु शास्त्र के अनुसार गर्भवती महिला का कमरा कैसा होना चाहिए।
कमरे में अंधेरा न रखें
गर्भावस्था के दौरान महिलाओं की सकारात्मक ऊर्जा को बनाए रखना जरूरी है। वास्तु शास्त्र के अनुसार गर्भवती महिलाओं के कमरे में अंधेरा नहीं होना चाहिए। विकास के लिए शिशु को प्रकाश की आवश्यकता होती है।
कमरे में रखे बाल कृष्ण की तस्वीर
शास्त्रों में कहा गया है कि गर्भावस्था के दौरान हमारी आंखों के सामने होने वाली घटनाओं का असर बच्चों पर पड़ता है। इस वजह से गर्भवती महिलाओं के कमरे में श्रीकृ्ष्ण के बाल रूप की तस्वीर रखने की सलाह दी जाती है। इसके अलावा गर्भवती महिला को अपने कमरे में मुस्कुराते हुए बच्चे की फोटो लगानी चाहिए। इससे सकारात्मक ऊर्जा चारों ओर फैलती है।
कमरे का रंग
गर्भवती महिला के कमरे का रंग डार्क नहीं होना चाहिए। वास्तु शास्त्र के अनुसार गर्भवती महिला के कमरे का रंग गुलाबी होना चाहिए। इस कलर को खुशियों का प्रतीक माना जाता है।
कमरे में पीले चावल रखें
गर्भवती महिला को अपने कमरे में पीले चावल रखने चाहिए। वास्तु में इसे बहुत ही शुभ माना जाता है। गर्भवती महिला के कमरे में पीले चावल रखने से नकारात्मकता नहीं आती है। अक्षत को देवी लक्ष्मी से और पीले रंग को भगवान विष्णु से जोड़ा जाता है। इसी तरह गर्भवती महिला के कमरे में पीले चावल रखने से मां और बच्चे पर माता लक्ष्मी और श्रीहरि की कृपा बनी रहती है।
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'
यह भी पढ़ें-
गुड़ का एक टुकड़ा बदल सकता है आपकी जिंदगी, ये उपाय पैसों की तंगी करेगा दूर
घर में इस जगह पर लगाएं देवी अन्नपूर्णा की तस्वीर, भरे रहेंगे भंडार