Vastu Shastra: वास्तु के अनुसार घर की हर चीज सही दिशा और सही स्थान पर रखी जानी चाहिए। घर की हर दिशा में अपनी ऊर्जा होती है। वास्तु शास्त्र में सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाने के कई नियम बताए गए हैं। इन नियमों का पालन करने से घर में खुशहाली आती है। साथ ही सुख-समृद्धि में भी वृद्धि होती है। कई बार हम घर की सजावट के लिए तरह-तरह की चीजें अपने घर में रख लेते हैं, जो हमारे जीवन पर नकारात्मक प्रभाव डालते हैं। खासतौर पर बेडरूम में रखी कुछ चीजें ऐसी होती हैं, जो दुर्भाग्य और धन हानि का कारण बनती हैं।
- अपने बेडरूम में बेड के सामने कभी भी आईना या फिर ड्रेसिंग टेबल ना रखें। सुबह उठते से ही आईना देखना अशुभ माना जाता है। इससे रिश्तों पर प्रभाव पड़ता है। साथ ही असफलता प्राप्त होती है। जीवन में दुर्भाग्य आता है।
- बेडरूम में किसी मृत व्यक्ति की तस्वीर कभी नहीं लगानी चाहिए। पूर्वजों की तस्वीर बेडरूम में लगाना नींद में परेशानी डालता है।
- बेडरूम में कभी भी धारदार या नुकीली वस्तुएं नहीं रखनी चाहिए। ना ही कांटेदार इनडोर प्लांट्स लगाने चाहिए।
- बेडरूम में कभी भी झाड़ू न रखें। झाड़ू रखने से सेहत और रिश्तों पर नकारात्मक प्रभाव डालता है। साथ ही सोते समय पर्स या कोई गैजेट पास न रखकर सोएं।
- सिरहाने के पास दवाइयां, खाने-पीने की चीजें या कोई फालतू सामान नहीं रखना चाहिए। इससे नींद में बाधा आती है।
- बेडरूम में कभी भी जूते-चप्पल ना रखें। अपनी स्लीपर भी सिरहाने के पास नहीं रखकर सोना चाहिए। ऐसा करने से नकारात्मकता आती है।
Garuda Purana: इन लोगों के घर भूलकर भी न करें भोजन, वरना कष्टों से घिर जाएगा जीवन
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'