Vastu Shastra: मां लक्ष्मी को धन की देवी माना जाता है। माता लक्ष्मी की कृपा से व्यक्ति को कभी किसी चीज की कमी नहीं होती है। जिस पर भी मां लक्ष्मी की कृपा होती है, वह हमेशा सुख-समृद्धि के साथ अपना जीवन व्यतीत करता है। मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए लोग कई तरह के उपाय करते हैं। वहीं, शास्त्रों में कुछ ऐसे शुभ संकेतों के बारे में बताया गया है, जो धन प्राप्ति और मां लक्ष्मी के आगमन के पूर्व मिलते हैं। इसमें कुछ संकेत ऐसे हैं, जिनका सूर्यास्त के समय या उसके बाद मिलना काफी शुभ माना जाता है। आइए, जानते हैं कि वे संकेत कौन-से हैं।
सूर्यास्त के समय घर में यदि एक साथ 3 छिपकली दिखाई दे, तो यह बहुत शुभ माना जाता है। यह इस बात का संकेत देता है कि जल्द ही मां लक्ष्मी का आगमन होने वाला है। साथ ही आपको खूब सारा पैसा मिलने वाला है और आपकी आर्थिक परेशानी दूर होगी।
यदि सूर्यास्त के बाद घर में अचानक कई सारी काली चीटियां दिखाई दें तो यह बहुत शुभ संकेत होता है। काली चींटियों का झुंड दिखना, इस बात का संकेत देता है कि आप पर मां लक्ष्मी की कृपा होने वाली है। ऐसे में उन काली चीटियों को आटा और शक्कर जरूर खिलाएं। ऐसा करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं।
यदि आपके घर में चिड़िया आकर घोंसला बना ले तो यह शुभ संकेत होता है। भाग्यशाली लोगों के यहां ही चिड़िया आकर घोंसला बनाती है। ऐसे घर में हमेशा सुख-समृद्धि रहती है और धन की आवक बढ़ती ही जाती है।
यदि आपको सपने में छिपकली, झाड़ू और उल्लू दिखाई दे तो यह बेहद शुभ संकेत होता है। ऐसे सपने आना इस बात का संकेत देता है कि आपको जल्द ही धन लाभ होने वाला है। स्वप्न शास्त्र के अनुसार ऐसे सपनों को बहुत शुभ माना जाता है।
Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन पर होगा भद्रा का साया, शुभ कार्य करते समय करें इस मंत्र का उच्चारण
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'