धर्म डेस्क, इंदौर: संत प्रेमानंद (Premanand Maharaj) ने रात की पदयात्रा को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है। यह फैसला हाथरस सत्संग हादसे को देखते हुए लिया गया है। बता दें, संत प्रेमानंद रात ढाई बजे छटीकरा मार्ग स्थित श्रीकृष्ण शरणम आवासीय अपार्टमेंट से पैदल यात्रा करते हुए रमणरेती स्तिथ श्रीराधा केलिकुंज आश्रम पहुंचते थे। दर्शन के लिए रात 12 बजे से ही हजारों श्रद्धालुओं की भारी भीड़ एकत्रित हो जाती है।
हाथरस सत्संग हादसे (Hathras Satsang Accident) में मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए अब वृंदावन में संत प्रेमानंद (Premanand Maharaj) ने रात की पदयात्रा को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है। संत प्रेमानंद के आश्रम श्रीराधा केलीकुंज द्वारा गुरुवार को प्रेस रिलीज जारी किया गया, जिसमें देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं को रात में संत प्रेमानंद के पदयात्रा दर्शन को न पहुंचने की अपील की गई है। अब संत प्रेमानंद कार से राधा केलिकुंज जाएंगे।
संत प्रेमानंद से पहले बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भी वीडियो जारी कर अपने जन्मदिन 4 जुलाई को बागेश्वर धाम में श्रद्दालुओं के न पहुंचने की अपील की थी। हालांकि अपील से पहले ही हजारों भक्त धाम में जुट गए थे, हाथरस हादसे के बाद बढ़ती भीड़ को देखते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने भक्तों से अपील की, उनके जन्मदिन पर लोग अपने घरों में ही रहें और हनुमान चलीसा का पाठ करें।