Tulsi Upay: हिंदू धर्म में तुलसी की काफी मान्यता है। कहा जाता है कि तुलसी भगवान विष्णु का प्रिय पौधा है। हर शुभ और मांगलिक काम में तुलसी की पूजा की जाती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार तुलसी के पत्ते के बिना श्रीहरि की पूजा अधूरी मानी जाती है। तुलसी के पौधे को लगाने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है। तुलसी से कई तरह के टोटके किए जाते हैं। जिसे जीवन में सुख-समद्धि आती है। मान्यता है कि तुलसी के उपाय करने से लोगों की हर मनोकामना पूरी होती है। वहीं सभी कष्ट दूर हो जाते हैं।
शादी में आ रही दिक्कत
यदि आपकी बेटी की शादी में परेशानी आ रही है। या विवाह टूट रहा है, तो तुलसी के उपाय कारगर है। आप अपनी पुत्री के हाथों से तुलसी के पौधे को जल चढ़वाना शुरू कर दें। जल अर्पित करने के बाद तुलसी से कामना करें।
खत्म होगी सारी बाधाएं
जीवन में अगर कई सारी परेशानियां है, तो उन्हें समाप्त करने के लिए आप तुलसी के उपाय कर सकते हैं। इसके लिए पीतल के लोटे में जल भरें। उसमें तुलसी की चार से पांच पत्तियां डालें। इस पानी को 24 घंटे के लिए रख दें। अगले दिन नहाने के बाद इस जल को घर के मुख्य दरवाजे और पूरे घर में छिड़कें।
धन लाभ का उपाय
यदि आपकी आर्थिक स्थिति सही नहीं है, तो रविवार को तुलसी में दूध चढ़ाएं। इसके अलावा तुलसी का पास घी का दीपक जलाएं। ऐसा करने से माता लक्ष्मी का घर में सदैव वास रहेगा।
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'