Tona Totka: हमने कई बार सड़कों पर टोने-टोटके किए फल और नींबू देखा है। कई लोग टोने-टोटके में विश्वास नहीं करते है। हालांकि जरूरी नहीं यह टोटके अंधविश्वास ही हो। कई बार बड़े बुजुर्गों द्वारा कही गई बातों में सच्चाई होती है। ऐसे में अगर सड़क पर कोई चीज पड़ी हुई है, तो उसे लांघना और छूना नहीं चाहिए। इससे जीवन में कई तकलीफ हो सकती है। आइए जानते है कि हम इससे कैसे बच सकते हैं।
पूजा सामग्री या भोजन
हमने चौराहों पर पूजा सामग्री और भोजन रखा देखा है। मान्यताओं के अनुसार, पितरों के लिए भोजन रखा जाता है। किसी स्थान का चौराहा राहु ग्रह का प्रतिनिधित्व करता है। ऐसे में ऐसी चीजों से दूर रहना उचित है। वहीं राख और जली हुई लकड़ी को भी लांघना नहीं चाहिए।
मृत जानवर
अगर आपको रास्ते में कोई मृत जानवर पड़ा दिखे तो तुरंत अपनी दिशा बदल लेनी चाहिए। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जानवर के शरीर में नकारात्मक ऊर्जा होती है। यदि कोई जातक मृत पशु को लांघता है, तो वह नकारात्मक ऊर्जा प्रभावित कर सकती है।
नींबू-मिर्च को लांघना अपशकुन
बहुत से लोग बुरी नजर से बचने के लिए नींबू-मिर्ची का टोटका कर सड़क पर फेंक देते हैं। अगर रास्ते में आपको कभी नींबू-मिर्च पड़े हुए मिल जाएं तो यह टोटका हो सकता है। ऐसे में इस पर अपना पैर ना रखें और ना ही गाड़ी चलाएं
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'