सनस्टोन
सन स्टोन में एक मजबूत सौर ऊर्जा होती है, इसलिए वह सूर्य की गर्मी, शक्ति और खुलेपन को अपने भीतर सोख लेता है।
By Shailendra Kumar
Edited By: Shailendra Kumar
Publish Date: Tue, 30 May 2023 03:42:10 PM (IST)
Updated Date: Tue, 30 May 2023 03:42:10 PM (IST)
Sunstone: ज्योतिष शास्त्र में इसे माणिक का उपरत्न माना जाता है। सनस्टोन हल्के पीले रंग का होता है सूर्य की आभा लिए होता है। सूर्य के शुभ प्रभावों के लिए इसे धारण किया जाता है। माणिक काफी महंगा होता है, इसलिए उसकी जगह पर इसे पहनने की सलाह दी जाती है। कुंडली में सूर्य को मजबूत करने के लिए या पिता से अच्छे संबंध बनाने के लिए भी इस रत्न को धारण किया जा सकता है।
ज्योतिष में महत्व
सूर्य देव जीवन में सफलता प्रदान करते हैं इसलिए उनकी कृपा होना बहुत जरूरी होता है। सन स्टोन धारण करने से सूर्य मजबूत व प्रभावी होते हैं। यह मीन, सिंह और तुला राशि के लिए अच्छा रत्न माना जाता है। यह जीवन में खुशी और अन्य सकारात्मक भावनाओं को बढ़ाने में सहायक है। इसे धारण करने से आपके अंदर सत्य व असत्य को परखने की क्षमता आ जाती है। सन स्टोन को सोना, चाँदी और प्लेटिनम धातु में पहना जा सकता है। इसे शुक्ल पक्ष के किसी भी सोमवार को सूर्योदय के समय धारण करना चाहिए।