Shukra Grah Ast 2022: शुक्र ग्रह सिंह राशि में गुरुवार को अस्त हो गए हैं। हिंदू पंचांग के अनुसार 15 सितंबर को दोपहर 02.29 मिनट पर उनका अस्त हुआ। शुक्र का उदय अब 2 अक्टूबर को होगा। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब कोई ग्रह सूर्य के पास आता है, तो उसे ग्रहों के राजा रवि अस्त कर देते हैं। मान्यता है कि किसी भी ग्रह के अस्त होने से उसके कारक तत्व कम हो जाते है। इस कारण शुक्र के अस्त होने पर उसका प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा।
इन राशियों को होगा कष्ट
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब कोई ग्रह भास्कर के नजदीक पहुंचता है, तो वह अस्त हो जाता है। यानि उसका प्रभाव कम हो जाता है। इस कारण ग्रहों के द्वारा होने वाले फल नहीं मिलते हैं। शुक्र ग्रह का अस्त हो गया है। ऐसे में जातकों को कई प्रकार के सुख-सुविधाओं से वंचित होना पड़ेगा। उन्हें कई प्रकार के कष्टों का सामना करना पड़ सकता है। शुक्र अस्त की अवधि में मिथुन, कन्या, मकर और कुंभ राशि के लोगों को सतर्क रहना होगा। इनके शुभ कामों में रूकावटे आएंगी। धन की हानि हो सकती है।
यह भी पढ़ें- Ank Jyotish: नौकरी में तरक्की, इनके कामों में आएगी रुकावट, देखें अपना अंक राशिफल
इनके लिए शुक्र अस्त रहेगा सामान्य
शु्क्र अस्त मेष, वृषभ, कर्क, सिंह, तुला, वृश्चिन, धनु और मीन राशियों के लिए सामान्य रहेगा।
शुक्र अस्त के दौरान इन बातों का रखें ध्यान
शुक्र अस्त के दौरान मांगलिक कार्य नहीं करना चाहिए। इस समयावधि में ऊँ द्रां द्रीं द्रौं सः शुक्राय नमः का जाप करें। इससे शुभ फल मिलेगा।
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'