Shani-Budh Drishti: ज्योतिष शास्त्र की माने तो प्रत्येक ग्रह अपने निश्चित समय पर गोचर करता है। ग्रहों के राशि परिवर्तन के कारण कई बार योग का निर्माण होता है। 18 सितंबर 2023 (सोमवार) को शनि और बुध ग्रह मिलकर विशेष स्थिति बनाने जा रहे हैं। दोनों ग्रह एक-दूसरे का सामने से भ्रमण करेंगे। वहीं, 18 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा, हरतालिका तीज और चौथ चंद्र भी है। ये स्थिति 4 राशि वालों के लिए बहुत शुभ रहने वाली है। इन लोगों के जीवन में अच्छे दिनों की शुरुआत होगी।
मेष राशि वालों के लिए शनिदेव और बुध की दृष्टि लाभकारी रहेगी। इस राशि के जातक फलेंगे-फूलेंगे। आपकी योजनाएं सफल होंगी। लंबे समय से चल रही परेशानी से छूटकारा मिल सकता है।
शनि और बुध का गोचर वृषभ राशि वालों के लिए अनुकूल साबित होगा। इन लोगों को नई नौकरी का प्रस्ताव मिल सकता है। करियर में बड़ी प्रगति मिल सकती है। आपके काम बिना किसी रुकावट के संपन्न होंगे।
मिथुन राशि वालों के लिए बुध और शनि की दृष्टि लाभकारी साबित होगी। लेखन से जुड़े जातकों के लिए यह अवधि बेहतरीन साबित हो सकती है। नौकरी में वेतन वृद्धि हो सकती है।
शनि और बुध का गोचर तुला राशि के जातकों को लाभ देगा। भाग्य से सब कुछ आसानी से मिल जाएगा। मीडिया प्रोफेशन और बिजनेसमैन के लिए समय अच्छा रहेगा। इस दौरान अधूरी मनोकामना पूरी हो सकती हैं।
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'