Dhanu Sankranti 2023: न्यायधानी में 16 दिसंबर को धनु संक्रांति मनाई जाएगी इसी दिन वरद चतुर्थी भी है। मान्यता है कि इस दिन गणपति बप्पा के दर्शन करने एवं व्रत रखने से पुण्य फल प्राप्त होता है। रतनपुर के सिद्धिविनायक एवं रेलवे कालोनी के श्री सुमुख गणेश मंदिर में भक्तों की भीड़ जुटेगी।
हिंदू धर्म में संक्रांति का बड़ा महत्व है। हर माह सूर्य जिस राशि में प्रवेश करते हैं उस राशि के नाम पर संक्रांति मनाई जाती है। मकर संक्रांति के अलावा साल में धनु संक्रांति का भी विशेष महत्व है, क्योंकि धनु संक्रांति के बाद से एक महीने तक कोई भी मांगलिक कार्य नहीं होता। ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश तिवारी के मुताबिक धनु संक्रांति से खरमास लग जाते हैं।
हालांकि ये दिन स्नान-दान, पूजा, मंत्र जाप के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है। इस साल धनु संक्रांति 16 दिसंबर शनिवार को है। इसी दिन भगवान श्री गणेश जे के पूजन का दिन भी है। इस दिन वरद चतुर्थी मनाई जाएगी। मान्यता है कि श्री गणेश की कृपा से जीवन के सभी असंभव कार्य सहजता से पूर्ण हो जाते हैं। इस दिन व्रत रख कर श्री गणेश का पूजन करने से मनुष्य की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और विधि-विधानपूर्वक श्री गणेश की पूजा-आराधना करने से वे प्रसन्न होकर शुभाशीष देते हैं।
डिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'