Palash Phool Ke Upay: वास्तु शास्त्र में कई पेड़-पौधों के शुभ माना गया है। मान्यता है कि कुछ पौधों से सुख-समृद्धि के योग बनते हैं। वास्तु जानकारों के अनुसार, घर में जितनी हरियाली होती है। उतनी ही देवी लक्ष्मी की कृपा घर पर होती है। कुछ पौधों को दैवीय शक्तियों से भरपूर माना गया है। कहा जाता है कि ये पौधे या इनके फूल घर में रखने से भाग्य प्रबल हो जाता है। साथ ही जीवन में खुशियां बढ़ने लग जाती है। ऐसा ही एक पलाश का वृक्ष है। इसके फूल घर की समृद्धि के लिए खास माना जाता है।
वास्तु शास्त्र के अनुसार, पलाश के पेड़ में त्रिदेव का वास होता है। पलाश का फूल माता लक्ष्मी को भी प्रिय है। जिस स्थान पर पलाश का पुष्प रखा जाता है। वहां देवी लक्ष्मी अपनी कृपा बरसाती है। आगे जानिए पलाश के फूल के अद्भुत फायदों के बारे में।
पलाश के फूल को लाल कपड़े में लपटेकर तिजोरी में रखें। इसे समय-समय पर बदलते भी रहें। इस फूल को तिजोरी के ऐसे हिस्से में रखें जिससे आसानी से किसी को दिखाई न दें। इससे आपकी तिजोरी कभी खाली नहीं रहेगी।
वास्तु शास्त्र के अनुसार, पलाश के फूल को तिजोरी में हल्की की एक गांठ के साथ रखें। इससे देवी लक्ष्मी के आगमन के दरवाजे खुलेंगे। इस उपाय को आप गुरुवार के दिन करें। अगर ये उपाय महीने की एकादशी तिथि करेंगे तो बेहद शुभ होगा।
वास्तु शास्त्र के अनुसार, पलाश के पौधे को घर के दक्षिण दिशा में नहीं रखना चाहिए। इस कोने में लाल फूल के पौधे नहीं लगाना चाहिए, क्योंकि ये अग्नि देव की दिशा है। पलाश के पौधे को घर की उत्तर दिशा में लगाना चाहिए।
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'