धर्म डेस्क, नई दिल्ली। हिन्दू मान्यताओं के अनुसार माता लक्ष्मी की पूजा से धन में वृद्धि में होती है। कई लोग माता लक्ष्मी की पूजा बहुत ही श्रद्धा के साथ करते हैं, लेकिन उनको उसका कोई लाभ नहीं मिलता है।
ऐसा इसलिए होता है, क्यों कि वह पूजा करते समय नियमों का पालन नहीं करते हैं। आज इस लेख में आपको माता लक्ष्मी की उपासना की सही पद्धति के बारे में बताएंगे।
सनातन धर्म में पूजा-पाठ एक अलग ही महत्व है, ऐसा कहा जाता है कि अगर साधक नियमित रूप से एकाग्र मन से पूजा-पाठ करते है। तो उस व्यक्ति के घर में हमेशा सुख-समृद्धि विराजमान होती है। आप को बता दें कि शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी को समर्पित होता है। तो ध्यान रखें इस दिन लक्ष्मी जी की पूजा को विधि पूर्वक करें। वहीं कनकधारा, श्रीयुक्त या लक्ष्मी सूक्त आदि का पाठ करें।
घर में इस बात का विशेष ध्यान रखें कि नहाने के बाद ही अपने घर की रसोई में प्रवेश करें। जिसके बाद पूरी रसोई को साफ करें। जिसके बाद खाना बनाना शुरू करें। रोटी बनाने समय इस बात का विशेष ध्यान रखें कि पहली रोटी हमेशा गाय को दें और आखिर की रोटी कुत्ते को खिलाएं। ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है।
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं।
हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'