Laghu Nariyal: जानें किसे कहते लघु नारियल, ये उपाय आजमाएंगे तो होगा आर्थिक लाभ
Laghu Nariyal Benefits आर्थिक परेशानी है तो 11 लघु नारियल एक पीले वस्त्र में लपेट कर रसोई में रख दें।
By Sandeep Chourey
Edited By: Sandeep Chourey
Publish Date: Sat, 14 Jan 2023 03:27:01 PM (IST)
Updated Date: Sat, 14 Jan 2023 03:27:01 PM (IST)
Laghu Nariyal Benefits। लघु नारियल का वास्तु शास्त्र में विशेष महत्व बताया गया है। दरअसल छोटे नारियल को ही लघु नारियल कहा जाता है। लघु नारियल को पूजा घर में रखना काफी शुभ माना जाता है। लघु नारियल को पूजा घर में रखने से धन संबंधी परेशानी दूर होती है। लघु नारियल को किस प्रकार उपयोग करना चाहिए, इस बारे में हम यहां आपको बताने जा रहे हैं। लघु नारियल को लेकर कहा जाता है कि इसका संबंधि मां लक्ष्मी से है। यही वजह है कि धन प्राप्ति के लिए इस नारियल को खास माना जाता है। इसके उपाय करने से घर में कभी भी पैसों का दिक्कत नहीं रहती है। लघु नारियल से जुड़े ये उपाय अपने घर में जरूर आजमाएं -
पीले वस्त्र में लपेट कर रसोई घर में रखें
यदि आर्थिक परेशानी है तो 11 लघु नारियल एक पीले वस्त्र में लपेट कर रसोई में रख दें। इससे मां अन्नपूर्णा और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहता है। रसोई में हमेशा अन्न का भंडार लगा रहेगा।
5 लघु नारियल का ये उपाय भी करें
घर में धन के साथ-साथ वैभव भी पाना हो तो 5 लघु नारियल को अपने पूजा घर में स्थापित करने से घर में धन व वैभव आएगा। लघु नारियल को पूजा घर में स्थापित करते समय एक मंत्र का जाप करना है। हर नारियल पर तिलक करते वक्त 27 बार खास मंत्र का जाप करना होगा। ये मंत्र है
'ऐं ह्लीं श्रीं क्लीं’।
हर शनिवार को आजमाएं ये उपाय
लघु नारियल को लेकर शनिवार का उपाय किया जाता है। शनिदेव के प्रकोप से बचने के लिए शनि मंदिर में 7 लघु नारियल चढ़ाना चाहिए। इसके बाद इन सभी नारियल को नदी में प्रवाहित कर देना चाहिए। ऐसा करने से जातक की कुंडली से शनि दोष खत्म हो जाता है और मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है।
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'