Shadi Ke Upay: मंगल दोष को बहुत अशुभ माना जाता है। अगर किसी जातक की कुंडली में यह दोष है, तो उसके जीवन में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। ऐन वक्त पर सारा काम बर्बाद हो जाता है। शादी में लगातार देरी होती है या विवाहिक जीवन में झगड़े होते रहते हैं। इसलिए समय रहते मंगल दोष का निवारण करना जरूरी है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब किसी जातक की राशि में मंगल ग्रह पहले, चौथे, सातवें, आठवें और बारहवें भाव में होता है तो उस राशि के व्यक्ति की कुंडली में मंगल दोष माना जाता है। जिन लोगों की कुंडली में मंगल दोष है। उन्हें समय रहते उपाय करना चाहिए।
जिन जातकों की कुंडली में मंगल दोष होता है। उन्हें हर बात पर गुस्सा आने लगता है। इसके व्यक्ति अत्यधिक सेक्स के इच्छुक होते हैं। यही कारण है कि ऐसे लोगों को अच्छे गुणों वाले व्यक्ति से विवाह करने की सलाह दी जाती है। जिन लोगों की कुंडली में मंगल दोष होता है, उनकी शादी में देरी होती है।
मंगल दोष से मुक्ति पाने के लिए लाल फूल, वस्त्र, चंदन, केसर, मसूर की दाल, गेहूं, मिट्टी या कस्तूरी का दान करना चाहिए। मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ करें। ऐसे व्यक्तियों को घर में मंगल यंत्र स्थापित करना चाहिए और प्रतिदिन उसकी पूजा करनी चाहिए। इसके अलावा पानी में थोड़ा-सा लाल चंदन मिलाकर स्नान करें।
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'