Panchmukhi hanuman ji Photo: हनुमान जी संकटमोचन कहलाते हैं। पवनपुत्र की पूजा करने से जीवन के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। इसके लिए अधिकांश भक्त अपने घरों में भगवान हनुमान की फोटो लगाते हैं। घर में बजरंगबली की तस्वीर लगाना शुभ माना जाता है, लेकिन इन चित्रों का रखने के कुछ नियम हैं। हनुमान जी के चित्र गलत स्थान पर लगाने से जीवन में परेशानी हो सकती है। बजरंगबली की तस्वीर सही दिशा और जगह पर लगाने से बुरी शक्तियों का नाश होता है। जीवन में खुशियां आती हैं।
पंचमुखी हनुमान का फोटो
घर में भगवान पंचमुखी हनुमान की तस्वीर लगाना बहुत शुभ माना जाता है। पंचमुखी हनुमान की फोटो लगाने से घर में सुख-शांति आएगी। इस तस्वीर से वास्तु दोष भी दूर होते हैं। घर के मेन गेट पर पंचमुखी हनुमान की तस्वीर लगानी चाहिए ताकि वह सभी को दिखाई दे। पंचमुखी हनुमान की यह तस्वीर घर में प्रवेश करने वाली बुरी नजर से बचाती है।
पर्वत को उठाते हनुमान
घर में हनुमान जी का पर्वत उठाते हुए चित्र लगाएं। यह तस्वीर आपके साहस और ताकत को बढ़ा देगी।
हवा में उड़ते हनुमान
घर में उड़ते हुए हनुमान का फोटो लगाने से उन्नति के मार्ग खुलते हैं। यदि आप अपने करियर में कुछ हासिल करना चाहते हैं तो आपको यह तस्वीर लगानी चाहिए। हवा में उड़ते हनुमान की तस्वीर लगाने से आपको सफलता हासिल करने से कोई रोक नहीं सकता।
सफेद रंग में हनुमान
इस फोटो को लगाने से आपको सफलता मिलती है। अगर आप नौकरी में तरक्की पाना चाहते हैं तो घर में वृद्ध हनुमान की तस्वीर लगानी चाहिए।
राम दरबार की तस्वीर
राम दरबार की तस्वीर घर के मुख्य हॉल या सभा स्थल में लगानी चाहिए। इस फोटो को मीटिंग हॉल में रखने से जीवन में खुशियां आती हैं।
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'