Hanuman Ji: हनुमान जी को संकट मोचन के नाम से जाना जाता है। वह अपने भक्तों की संकटों से रक्षा करते हैं। पवनपुत्र की पूजा करते समय उन्हें सिंदूर लगाया जाता है। ज्योतिष शास्त्र में बजरंगबली को सिंदूर चढ़ाना महत्वपूर्ण बताया गया है। मान्यता है कि हनुमान जी को नारंगी सिंदूर चढ़ाने से भक्तों की मनोकामना पूर्ण होती हैं और उनकी भक्ति का फल मिलता है।
हनुमान जी की सिंदूर से पूजा करने से वे प्रसन्न होते हैं और भक्तों की इच्छा पूरी करते हैं। साथ ही मंगलवार को बजरंगबली की सिंदूर से पूजा करने से घर में सौभाग्य में आता है और सुख-शांति बनी रहती है। राम भक्त हनुमान को सिंदूर लगाने के पीछे एक पौराणिक कथा है।
पौराणिक कथा के अनुसार, एक दिन माता सीता अपनी मांग में सिंदूर लगा रही थीं। उस समय हनुमान जी ने उनसे इसका कारण पूछा। बजरंगबली के इस प्रश्न का जवाब देते हुए सीता जी ने कहा कि प्रभु राम की लंबी उम्र की कामना के लिए वो मांग में सिंदूर लगाती हैं।
माता सीता की बात सुनकर हनुमान जी नो सोचा कि यदि थोड़ा-सा सिंदूर लगाने से श्रीराम को इतना लाभ है, तो पूरे शरीर पर सिंदूर लगाने से प्रभु अमर हो जाएंगे। उसी समय हनुमान जी ने अपने शरीर पर सिंदूर लगा लिया।
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/ सामग्री/ गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ धार्मिक मान्यताओं/ धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें।'