Gangajal Ke Upay: 4 जुलाई से सावन का पवित्र महीना शुरू हो चुका है। सावन के महीने में भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए भक्त तरह-तरह के कार्य करते हैं। सावन माह भोलेनाथ को समर्पित होता है। इस महीने कांवड़ यात्रा भी शुरू होती है, जिसमें लाखों कांवड़िए हरिद्वार और गोमुख से गंगाजल भरकर अपने गांव के मंदिरों की ओर पैदल चलते हैं। गंगाजल को बहुत पवित्र माना जाता है। इसी कारण से किसी भी व्यक्ति के प्रत्येक संस्कार में गंगाजल का इस्तेमाल किया जाता है। किसी की मृत्यु होने पर भी उसके मुख में गंगाजल डाला जाता है। कहा जाता है कि गंगाजल के बिना मुक्ति नहीं होती है। शास्त्रों के अनुसार गंगाजल पवित्र होने के साथ कई चमत्कारी गुणों से भरपूर होता है। गंगाजल से जुड़े कुछ उपाय कर लेने से जीवन में सुख-समृद्धि और धन का आगमन होता है।
अगर काफी कोशिश के बाद भी आपको कर्ज से मुक्ति नहीं मिल पा रही है तो गंगाजल के उपाय से आपको फायदा मिल सकता है। इसके लिए आप पीतल के पात्र में भरकर अपने कमरे के उत्तर-पूर्वी कोण में रख दें। ऐसा करने से आपको कर्ज से छुटकारा मिलेगा।
अगर आप अच्छी नौकरी पाना चाहते हैं या नौकरी में प्रमोशन चाहते हैं, तो गंगाजल से जुड़ा ये उपाय कर सकते हैं। इसके लिए किसी पीतल के लोटे में गंगाजल भरकर उसमें 5 बेलपत्र डालें। इसके बाद उन्हें शिवलिंग पर अर्पित कर दें। 40 दिनों तक ये उपाय करने से फल मिल जाता है।
जिन लोगों के विवाह में बाधा आ रही है, उन्हें अपने नहाने के पानी में रोजाना थोड़ा सा गंगाजल और चुटकी भर हल्दी मिलानी चाहिए। इसके बाद उस पानी से आराम से मल-मलकर स्नान करें। 21 दिनों तक इस उपाय को करने से विवाह के योग बनने लगते हैं।
जो लोग लंबे समय से किसी बीमारी से जूझ रहे हैं, तो उनके लिए गंगाजल का उपाय फायदेमंद साबित हो सकता है। हर रविवार और मंगलवार पूरे घर में गंगाजल का छिड़काव करें। इस उपाय को करने से सारे रोग दोष और नकारात्मक शक्तियां दूर हो जाती हैं।
Hariyali Teej 2023: इस दिन मनाई जाएगी हरियाली तीज, जानिए सही तारीख और पूजा का शुभ मुहूर्त
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'