धर्म डेस्क, इंदौर। Diwali 2024 Wishes & Quotes in Hindi: दीवाली के इस खास मौके पर राम भगवान की अयोध्या वापसी की खुशी में दीप जलाने और पूजा का महत्व है। हम अपने करीबी जनों को प्यार भरे संदेश भेजते हैं। इस अवसर पर आप खूबसूरत शायरी भी साझा कर सकते हैं, जिससे अपनों को सुख-समृद्धि की शुभकामनाएं दे सकें और इस खुशी को मनाएं।
1. दीप जगमगाते रहें,
सबके घर झिलमिलाते रहें,
साथ हों सब अपने,
सब यूं ही मुस्कुराते रहें।
2. दीवाली आए तो दीप जलाएं,
धूम धड़ाका, छोड़ा पटाखा,
जली फुलझड़िया सबको भाए
आपको दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।
3. आंगन में रंगोली बनाएं
घर के द्वार पर दीये जलाएं
सुख-समृद्धि आपके घर को आए
आपको और आपके परिवार को दीपावली की शुभकामनाएं!
4. खुशियां आपके घर को आएं
दीपो का उत्सव है
आपको बुराइयों से बचाए
आपको दीवाली की शुभकामनाएं!
5. दीवाली आई, संग खुशियां लाई
मैसेज का हमारे अब कर दो रिप्लाई
क्योंकि इसी में है आपकी भलाई
देखो आपके चेहरे पर अब है मुस्कान आई।
6. गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है
सितारों ने गगन से पैगाम भेजा है
शुभ हो आपको ये दीवाली
हमने तहे दिल से ये पैगाम भेजा है
हैप्पी दीवाली!
7. मां लक्ष्मी का साथ हो,
सरस्वती का हाथ हो,
घर में गणेश का निवास हो,
और मां दुर्गा के आशीर्वाद से,
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो।
शुभ दीवाली!
8. दीये की रोशनी और अपनों का प्यार,
पटाखों की आवाज से गूंज रहा संसार ,
आपको और आपके परिवार को मुबारक हो दीवाली का त्योहार!
9. गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है
सितारों ने गगन से पैगाम भेजा है
शुभ हो आपको ये दीवाली
हमने तहे दिल से ये पैगाम भेजा है
हैप्पी दीवाली!
10. दीपक की रौशनी, पटाखों की आवाज
सूरज की किरणे, खुशियों की बोछार
चन्दन की खुशबु, अपनों का प्यार
रोशन हो दीपावाली का त्योहार
हैप्पी दीवाली!
11. जीवन का अंधेरा दूर हो,
हर खुशियां द्वार पर दस्तक दे,
छा जाए रौनक आपके घर,
यह शुभ दीवाली ऐसी हो।
मेरे दोस्त को दीवाली की दिल से बधाई!
12. दीपवाली का त्योहार है आया
संग अपने खुशियों की सौगात लाया
बनी रहे जीवन में सुख-शांति
घर में खुशियों का वास हो
आपके परिवार के लिए यह दीवाली खास हो!
हैप्पी दीवाली!
13- दीपों की रौशनी से सज जाए हर घर,
खुशियों से भर जाए दिल और नजर।
हर ख्वाब हो सच, हर मनोकामना पूरी,
आपको और आपके परिवार को दीवाली मुबारक।
14- अंधेरों को छोड़कर आओ, रौशनी की ओर बढ़ें,
दीवाली का त्योहार है, खुशियों से सबको भर दें।
प्यार और भाईचारे की खुशबू फैलाएं,
सभी को दीवाली की शुभकामनाएं।
15- दीप जलाएं, मिठाई बांटें, खुशियाँ मनाएं,
सुख, शांति और समृद्धि की नई राहें अपनाएं।
दीवाली पर खुशियों का संगम हो,
आपके जीवन में हमेशा रौशनी हो।