Chawal Ke Totke: हर शख्स धनवान बनने के लिए कड़ी मेहनत करता है, ताकि उसे देवी लक्ष्मी का आशीर्वाद मिल सके। धन की देवी की कृपा से जातक को किसी चीज की कमी नहीं रहती है। सुख-समृद्धि और धन की प्राप्ति होती है। हालांकि कई बार व्यक्ति को मेहनत करने के बाद भी सफलता नहीं मिल पाती है। ऐसे में वह हताश हो जाता है। वैदिक ज्योतिष में इस परेशानी को दूर करने के लिए कुछ उपायों के बारे में बताया गया है। यदि आपको बार-बार असफलता हाथ लग रही है, तो चावल आपकी ये समस्या को दूर कर देगा। रसोई में रखें चावल किस्मत बदलने की ताकत रखते हैं। आइए जानते हैं चावल के खास उपायों के बारे में।
- अगर आप दुर्भाग्य को खत्म कर सौभाग्य की प्राप्ति चाहते हैं, तो तांबे का एक लोटा लें। उसमें थोड़ी रोली, हल्दी और चावल के दाने डालें। इलमें जल भरकर सूर्य देव को अर्घ्य दें। यदि कोई व्यक्ति लगातार ये उपाय करता है, तो उसका भाग्य बदल जाता है।
- अगर आप आर्थिक संकट से परेशान है। तब सोमवार को स्नान करने के बाद आधा किलो चावल लेकर शिव मंदिर जाएं। एक मुट्ठी चावल शिवलिंग पर अर्पित करें। इसके बाद बचे हुए चावल को जरूरतमंद को दान कर दें। इस उपाय को लगातार 5 सोमवार करने से आर्थिक संकट से छुटकारा मिल सकता है।
- यह उपाय किसी भी शुभ मुहूर्त में कर सकते हैं। इसके लिए सुबह जल्दी उठें। सभी नित्य कर्मों से निवृत्त होने के बाद लाल रंग का रेशमी वस्त्र लें। इस लाल कपड़े में पीले चावल के 21 दानें रखें। अब मां लक्ष्मी की विधिपूर्वक चौकी बनाएं। उस पर लाल कपड़े में बंधे अक्षत रखें। इसके बाद पूजा करें। पूजन के बाद लाल कपड़े में बंधे चावल अपने पर्स में छिपाकर रख लें। ऐसा करने पर महालक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है।
- साबुत उड़द की काली दाल के 38 और चावल के 40 दाने मिलाकर किसी गड्ढे में दबा दें। फिर ऊपर से नींबू निचोड़ दें। नींबू निचोड़ते समय शत्रु का नाम लेते रहें। उसका शमन होगा और आपके खिलाफ कोई कदम नहीं उठा पाएगा।
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'