Chaitra Navratri Puja Vidhi: मां दुर्गा के 9 रूपों की आराधना का ये समय हिंदू धर्म में काफी पवित्र और खास माना गया है। मां दुर्गा के भक्तों को हर साल चैत्र नवरात्रि का बेसब्री से इंतजार रहता है। चैत्र नवरात्रि का समय मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए काफी शुभ समय होता है। नवरात्रि के 9 दिनों में पूरे विधि-विधान से मां दुर्गा की पूजा की जाए तो वे हर मनोकामना पूरी कर देती हैं। साथ ही सुख-समृद्धि और तरक्की देती हैं। इस बार चैत्र नवरात्रि 22 मार्च 2023 से शुरू हो रही है, जो 30 मार्च 2023 तक चलेंगी। आइए जानते हैं कि चैत्र नवरात्रि के दौरान किन नियमों का पालन करना चाहिए।
- चैत्र नवरात्रि के दौरान 9 दिन घर में साफ-सफाई रखें। जिससे मां दुर्गा की कृपा से घर में सुख-समृद्धि और सकारात्मकता बनी रहेगी।
- यदि आप नवरात्रि में व्रत रख रहे हैं और घटस्थापना कर रहे हैं तो घर में तामसिक भोजन न पकाएं और न ही बाहर से लाएं। इस दौरान शुद्धता और पवित्रता का पूरा ध्यान रखें।
- चैत्र नवरात्रि में कपड़ों का भी खास ध्यान रखें। मां दुर्गा की पूजा करते समय लाल, पीले, नारंगी, गुलाबी जैसे शुभ रंग ही पहनें। काले या नीले रंग के कपड़े भूलकर भी न पहनें।
- यदि नवरात्रि के 9 दिन अखंड ज्योति जला रहे हैं, तो घर को सूना ना छोड़ें। रात के समय घर में किसी ना किसी का रहना जरूरी है ताकि ज्योति की उचित देख-रेख हो सके।
- नवरात्रि की अष्टमी या नवमी के दिन हवन और कन्या पूजन जरूर करें। 2 से 9 वर्ष तक की कन्याओं को सम्मान पूर्वक भोजन करवाकर उनका आशीर्वाद लें। साथ ही सामर्थ्य अनुसार भेंट दें।
- नवरात्रि के 9 दिन तक रोजाना दुर्गा सप्तशती का पाठ करें। दुर्गा कवच का पाठ जरूर करें। ऐसा करने से आपको खूब तरक्की और पैसा मिलेगा।
Chanakya Niti: इन घरों में खुद चलकर आती हैं मां लक्ष्मी, नहीं होती धन की कमी
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'