Budh Grah Upay: अगर जन्म कुंडली में बुध पीड़ित हो तो जातक मानसिक रूप से कमजोर हो जाता है। उस व्यक्ति को बातें समझने में कठिनाई होती है। इस बीच आज हम किसी व्यक्ति की कुंडली में बुध के कमजोर या अशुभ होने पर उत्पन्न होने वाली समस्याओं पर बताने जा रहे हैं। आइए जानें कि बुध के कमजोर होने पर कौन से उपाय करने चाहिए।
वैदिक ज्योतिष के अनुसार बुध बुद्धि, वाणी, सौंदर्य और धन का स्वामी है। अगर आपके जीवन में अचानक कष्ट आ जाए और कर्ज चढ़ जाए तो समझ लीजिए कि आपकी कुंडली में बुध कमजोर है। साथ ही बहन, बुआ आदि स्त्री से संबंध टूटना कमजोर बुध की निशानी है। अगर कुंडली में बुध कमजोर हो तो जातक का आत्मविश्वास कम हो जाता है। वह अपनी बुद्धि को लेकर भ्रमित हो जाता है।
1. बुधवार के दिन घर में विधिपूर्वक भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित करें। उनकी पूजा करें और मोदक का भोग लगाएं। इसके अलावा संभव हो तो गणेश मंदिर भी जाएं। उनकी पूजा करें और फूलों की माला पहनाएं। इसके बाद सच्चे मन से अपनी इच्छा कहें।
2. हर बुधवार को भगवान गणेश को दूर्वा चढ़ाएं। जो भक्त गणपति को दूर्वा अर्पित करता है, उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती है। साथ ही आर्थिक समस्याओं से छुटकारा मिलता है। यदि आपके काम में बाधाएं आ रहीं तो भगवान गणेश को दूर्वा जरूर चढ़ाएं।
3. अगर मेहनत का पूरा फल नहीं मिलता है तो बुधवार के दिन हल्दी मिलाकर स्नान करें। ऐसा करने से आपको हर काम में सफलता मिलेगी। साथ ही आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा।
4. बुधवार के दिन हरी मूंग की दाल का दान करना चाहिए। साथ ही इस दिन परिवार के साथ हरी मूंग की दाल का सेवन करना चाहिए। ऐसा करने से कुंडली में बुध की स्थिति मजबूत होती है और भगवान गणेश की कृपा बनी रहती है।
5. बुधवार के दिन शिवलिंग पर हरी मूंग अर्पित करने से बुध मजबूत होता है।
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'
यह भी पढ़ें-
- चकला-बेलन खरीदने से पहले जान लें नियम, इस दिन खरीदना शुभ
- लाल चंदन के उपाय से शनि होंगे शांत, साढ़े साती और ढैय्या से भी मिलेगी राहत
- आटा गूंथते समय न करें ये काम, पूरे परिवार पर पड़ सकता है भारी
- मीन राशि में हंस पंच महापुरुष योग, इन राशियों को बनाएगा मालामाल