Astrology Tips: सनातन धर्म में तुलसी का विशेष महत्व है। माना जाता है कि तुलसी के पौधे में देवी लक्ष्मी का वास है। इसलिए घर में तुलसी का पौधा होना अवश्य चाहिए। इससे सकारात्मक ऊर्जा पैदा होती है। वहीं, वातावरण शुद्ध होता है। नियमित रूप से तुलसी की पूजा करने से भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है। जिससे घर में सुख-समृद्धि आती है। वहीं, व्यक्ति सफलता की सीढ़ियां चढ़ने लगता है। तुलसी के कई उपायों के बारे में आपने सुना होगा। आज हम आपको गन्ने के रस और तुलसी का सरल टोटका बताने जा रहे हैं। आइए जानते है।
शिव पुराण के अनुसार, यदि किसी व्यक्ति को पैसों के नुकसान के साथ व्यापार में समस्या आ रही है। वहीं शत्रु लगातार परेशान कर रहे हैं, तो तुलसी के पौधे में गन्ना का रस चढ़ाना लाभ देगा।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, गन्ने के रस को तुलसी के पौधे में डालना शुभ होता है। हर मास की पंचमी तिथि के दिन एक लोटे में थोड़ा-सा गन्ने के रस को लेकर 7 बार अपना नाम और गोत्र का नाम लेकर तुलसी को अर्पित करें। ऐसा करने से धन की देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती है। वहीं, घर में कभी धन की कमी नहीं होगी।
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'