Shani in Horoscope: ज्योतिष शास्त्र में शनि को एक महत्वपूर्ण ग्रह माना जाता है। आम तौर पर जीवन की तमाम परेशानियों और बाधाओं के लिए शनि को जिम्मेदार माना जाता है। सभी के जीवन में कम से कम एक बार शनि की साढ़े साती जरुर आती है और इस दौरान लोग परेशानियों में घिर जाते हैं। शनि के अशुभ प्रभाव से बने हुए काम भी बिगड़ने लगते हैं और जीवन के अलग-अलग क्षेत्रों में समस्याएं पैदा होने लगती हैं। वहीं, कुंडली की कुछ खास स्थितियों में शनि शुभ परिणाम देते हैं और इनके आशीर्वाद से जातकों की ज़िंदगी रातों-रात बदल सकती है। तो आइये जानते हैं कि किन राशियों के लिए शनि शुभ होते हैं और जिन पर शनि की साढ़ेसाती या ढैया का बुरा प्रभाव नहीं पड़ता।
शनिदेव अपने गोचर में एक राशि से दूसरी राशि में जाने में लगभग ढाई वर्ष का समय लेते हैं। ढाई साल की इस अवधि को ढैया कहा जाता है। इसी प्रकार, साढ़े साती सात साल की अवधि होती है। ढैया और साढ़ेसाती को जीवन का सबसे मुश्किल दौर माना जाता है जो व्यक्ति के जीवन में कई तरह के उतार-चढ़ाव लेकर आता है। आपको बता दें कि मकर और कुंभ राशि पर शनि ग्रह का स्वामित्व है और तुला इनकी उच्च राशि है। ऐसे में, शनि की साढ़े साती के प्रभाव कुंभ, मकर और तुला राशि वालों पर नहीं पड़ता। यानी इन्हें शनि की साढ़े साती के अशुभ प्रभावों का सामना नहीं करना पड़ता।
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'