धर्म डेस्क, इंदौर। Vijaya Ekadashi 2024: हर महीने कृष्ण और शुक्ल पक्ष की तिथि पर एकादशी मनाई जाती है। यह दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा को समर्पित होता है। फाल्गुन माह में विजया एकादशी का व्रत 6 मार्च को रखा जाएगा। कहा जाता है कि जो भक्त इस व्रत का पालन करते हैं, उन्हें सुख-समृद्धि प्राप्त होती है और धन-धान्य में वृद्धि होती है। इस दिन को लेकर कई नियम भी बताए गए हैं, जिनका पालन सभी को करना चाहिए। वहीं, इस दिन दान करने का भी महत्व होता है। आइए, जानते हैं कि विजया एकादशी के दिन किन चीजों का दान करना चाहिए।
विजया एकादशी के दिन वस्त्र दान करना शुभ माना जाता है। ऐसा करने से समाज में मान-सम्मान मिलता है। साथ ही धन और समृद्धि की प्राप्ति होती है। इस दान के बारे में यह भी कहा जाता है कि इससे आपकी किस्मत चमक उठती है। दान करते समय ध्यान रखें कि यह दान किसी असहाय व्यक्ति को ही देना चाहिए।
विजया एकादशी के दिन भाव दान देना बहुत शुभ माना जाता है। इंसान के अंदर से नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाती है। ऐसे में भगवान विष्णु के सामने खड़े होकर अपनी उन भावनाओं का त्याग करें, जो किसी को नुकसान पहुंचाती हैं। साथ ही अपनी सभी गलतियों के लिए माफी भी मांगें।
विजया एकादशी के दिन दान का विशेष महत्व होता है। इस दिन अन्न का दान करना बहुत लाभदायी माना जाता है। ऐसे में विजया एकादशी के दिन अन्न का दान करें। इससे आपके घर में हमेशा धन-धान्य भरा रहेगा और परेशानियों से छुटकारा मिलेगा।
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'