UAE में पहला भव्य हिंदू मंदिर, PM मोदी 14 फरवरी को करेंगे उद्घाटन, देखें VIDEO
Hindu Temple in UAE दुबई अबू धाबी हाईवे पर स्थित इस मंदिर को रेड सन स्टोन और मार्बल के उपयोग से तैयार किया गया है। यह मंदिर करीब 108 फीट ऊंचा है।
By Sandeep Chourey
Edited By: Sandeep Chourey
Publish Date: Thu, 08 Feb 2024 11:02:46 AM (IST)
Updated Date: Tue, 13 Feb 2024 10:23:05 AM (IST)
एक अनुमान के करीब इस मंदिर के निर्माण में करीब 1.8 मिलियन ईटों का भी इस्तेमाल हुआ है। HighLights
- भव्य हिन्दू मंदिर की आधारशिला भी खुद प्रधानमंत्री मोदी ने 11 फरवरी 2018 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रखी थी।
- आंकड़ों की मानें तो इस मंदिर में की लागत करीब 700 करोड़ हैं।
- अबू धाबी में इस मंदिर के लिए 27 एकड़ जमीन दी गई है।
डिजिटल डेस्क, इंदौर। अयोध्या के भव्य राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम लोग अभी भूले भी नहीं हैं कि अब एक और भव्य हिंदू मंदिर के उद्घाटन को लेकर आप गर्व महसूस कर सकते हैं। हम बात कर रहे हैं दुबई में बनकर तैयार हो चुके उस पहले भव्य हिन्दू मंदिर की, जिसका उद्घाटन भी खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 जनवरी को करने वाले हैं। समाचार एजेंसी एएनआई ने इस भव्य मंदिर का शानदार वीडियो भी जारी किया, जिसे आप यहां देख सकते हैं।
(वीडियो बीएपीएस स्वामीनारायण हिंदू मंदिर परिसर से है।) pic.twitter.com/85ICTC0c0S
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 13, 2024
पीएम मोदी ने रखी थी आधारशिला
अबू धाबी में तैयार हो चुके इस भव्य हिन्दू मंदिर की आधारशिला भी खुद प्रधानमंत्री मोदी ने 11 फरवरी 2018 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रखी थी। आंकड़ों की मानें तो इस मंदिर में की लागत करीब 700 करोड़ हैं। अबू धाबी में इस मंदिर के लिए 17 एकड़ जमीन दी गई है।
यहां जानें इस मंदिर की खासियत
- दुबई अबू धाबी हाईवे पर स्थित इस मंदिर को रेड सन स्टोन और मार्बल के उपयोग से तैयार किया गया है। यह मंदिर करीब 108 फीट ऊंचा है।
- एक अनुमान के करीब इस मंदिर के निर्माण में करीब 1.8 मिलियन ईटों का भी इस्तेमाल हुआ है।
- भारतीय दूतावास के आंकड़ों के मुताबिक, UAE में तकरीबन 26 लाख भारतीय रहते हैं, जो यहां की आबादी का लगभग 30 फीसदी हिस्सा है।
- यूएई में रहने वाले अधिकांश भारतीय लंबे समय से हिंदू मंदिर की मांग कर रहे थे। इस हिंदू मंदिर के खुलने के बाद यहां रहने वाले भारतीय को जड़ों से जुड़े रहने का मौका मिलेगा।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भले ही 14 फरवरी को इस भव्य मंदिर का उद्घाटन करेंगे, लेकिन इससे पहले ही अमेरिका, जर्मनी, इजरायल, इटली, कनाडा, आयरलैंड, बहरीन, आर्मेनिया, बांग्लादेश, घाना, चाड, चिली, यूरोपीय यूनियन, फिजी, अर्जेंटीना, साइप्रस, चेक गणराज्य, डोमिनिकन गणराज्य, मिस्र, गाम्बिया के राजदूत और वरिष्ठ राजनयिक मंदिर का दौरा कर चुके हैं और मंदिर की भव्यता देख चुके हैं।