एजेंसी, अयोध्या (Ayodhya Ram Lalla daily Shringar Aarti)। 23 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होने के बाद से आम भक्त राम लला के दर्शन कर रहे हैं। अब तक करोड़ों भक्त दर्शन लाभ ले चुके हैं। जो भक्त अयोध्या नहीं जा पा रहे हैं, उनके लिए दूरदर्शन (Doordarshan) पर राम लला की श्रृंगार आरती के सीधे प्रसारण की व्यवस्था की गई है।
दूरदर्शन के नेशनल चैनल पर रोज सुबह 6.30 बजे राम लला की श्रृंगार आरती के दर्शन किए जा सकते हैं। टीवी चैनल के अलावा दूरदर्शन के यूट्यूब पर सीधा प्रसारण देखा सकता है।
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से यह सुविधा दी गई है। ट्रस्ट के सदस्यों का कहना है कि इस पहल का उद्देश्य उन सभी राम भक्तों को राम लला के दिव्य दर्शन करवाना है, जो स्वयं श्रीराम मंदिर जाकर आरती में सम्मिलित नहीं हो सकते हैं।
राम लला की आरती का सीधा प्रसारण देखने के लिए यहां क्लिक करें
सभी डीटीएच प्लेटफॉर्म पर दूरदर्शन नेशनल के चैनल उपलब्ध है। डिश टीवी पर इसका चैनल नंबर 115 है। वहीं, टाटा स्काई पर चैनल नंबर 114 और सन डायरेक्ट पर चैनल नंबर 310 पर यह चैनल उपलब्ध है।
राममंदिर में झूलनोत्सव की शुरुआत श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि से होती रही है। इसी दिन विशेष श्रृंगार के बाद ठाकुरजी झूले पर विराजते हैं। - आचार्य प्रेमचंद त्रिपाठी, गर्भगृह के पुजारी