एजेंसी, देहरादून (Char Dham Yatra 2024)। चार धाम यात्रा शुरू होने के बाद से भारी संख्या में श्रद्धालु उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। इससे वहां की व्यवस्था बिगड़ने लगी है। अब प्रशासन ने कुछ बदलाव किए हैं।
उत्तराखंड के डीजीपी अभिनव कुमार ने समाचार एजेंसी ANI को बताया, 'महज 4 दिनों में चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 2 लाख का आंकड़ा पार कर गई है। 2019 में कुल 34 लाख यात्रियों ने चार धाम यात्रा की थी। 2023 में यह संख्या बढ़कर 56 लाख हो गई।
डीजीपी अभिनव कुमार के अनुसार, अगर यही सिलसिला जारी रहा तो 2024 में यह आंकड़ा 70-75 लाख श्रद्धालुओं तक पहुंच सकता है। इस साल आने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या को देखते हुए हम अपील करना चाहेंगे भीड़ को देखते हुए उन्हें थोड़ा धैर्य रखना चाहिए। हमने यात्रा मार्ग पर अलग-अलग बिंदु चिह्नित किए हैं, जहां भीड़ का दबाव बढ़ने पर हम श्रद्धालुओं को रोकेंगे।
#WATCH | On Char Dham Yatra, Uttarakhand DGP Abhinav Kumar says "In just 4 days, the number of devotees coming on Char Dham Yatra has crossed the mark of 2 lakh. If we look at the figures of the last 5 years, the figure of about 34 lakh pilgrims in 2019 became 56 lakhs in the… pic.twitter.com/zQXf5UFclA
— ANI (@ANI) May 15, 2024
गढ़वाल मंडल के कमिश्नर विनय शंकर पांडे के अनुसार, चारधाम यात्रा के दौरान अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में चारधाम यात्रा को लेकर बैठक हुई।
प्रशासन की नजर में यह बात सामने आई कि जिन यात्रियों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है, वो समय से पहले यात्रा करने आ रहे हैं। इसकी जांच के निर्देश दिए गए हैं। सभी डीएम को निर्देश दिया गया है कि यात्रियों को जहां रोका जा रहा है, वहां पर्याप्त सुविधाएं होनी चाहिए। साथ ही यात्रियों को मैसेज के जरिए पूरी जानकारी दी जाएगी।
#WATCH | Uttarakhand | Commissioner Garhwal Division, Vinay Shankar Pandey says "11 people have died so far during the Char Dham Yatra...Today, a meeting was held regarding the Char Dham Yatra under the chairmanship of the Chief Secretary. It came to light that offline passengers… pic.twitter.com/n0we1ce07C
— ANI (@ANI) May 15, 2024