Budh Gochar 2023: बुध ग्रह दिलाएंगे इन राशि के जातकों को लाभ, कार्यक्षेत्र में उन्नति के प्रबल योग
Budh Gochar 2023: व्यापारी वर्ग को धन निवेश से फायदा होगा, जो लोग प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं।
By Arvind Dubey
Edited By: Arvind Dubey
Publish Date: Thu, 23 Mar 2023 01:51:21 PM (IST)
Updated Date: Thu, 23 Mar 2023 01:51:21 PM (IST)
Budh Gochar 2023 Budh Gochar 2023: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहों की स्थिति का राशि पर बहुत असर पड़ता है। बुध ग्रह 31 मार्च को मंगल के साथ चलने वाली नैसर्गिक शत्रुता में इस प्रवास के दौरान विराम लगेगा। इसके साथ ही दोनों ग्रहों के बीच आपसी सामंजस्य बना रहेगा। जिसका सबसे ज्यादा असर मेष, मिथुन, तुला और धनु राशि वालों पर पड़ेगा। आइये जानते है 12 राशियों पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में।
कन्या राशि के छात्र
कन्या राशि के जातकों को हंसी मजाक करते वक्त ध्यान देने की जरूरत है। ऐसे जातकों को इस बात का खास ख्याल रखना होगा कि किसी की भावनाओं को ठेस न पहुंचे। वहीं विद्यार्थियों को पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। नए अध्ययन के साथ ही पुराने पाठ्यक्रम पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है। इससे रिजल्ट अच्छा रहेगा।
नौकरीपेशा को मिलेगी चुनौती
कन्या राशि के नौकरीपेशा लोगों को ऑफिस में कठोर मेहनत करने पर ही अपेक्षित परिणाम हासिल हो सकेंगे। करियर को लेकर नए और चुनौतीपूर्ण अवसर मिलेंगे। आपको नए अवसर मिल सकते है। जिसकी वजह से आप टीम को लीड भी करेंगे। इसमें आपको अपना पूरा बल दिखाना होगा। ऑफिस के इंटरनल एग्जाम के जरिए प्रमोशन का अवसर हाथ से बिलकुल भी न जाने दें। रिसर्च की फील्ड से जुड़े लोगों को अच्छे परिणाम हासिल होंगे।
व्यापारी वर्ग को मिलेगा लाभ
व्यापारी वर्ग को धन निवेश से फायदा होगा, जो लोग प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं। इन लोगों के लिए समय अनुकूल है। प्रॉपर्टी निवेश में लाभ के योग बन रहे है। खेती से जुड़ा काम करने वालों को अपने काम पर ही ध्यान देना चाहिए। इसका लाभ भविष्य में अवश्य ही मिलेगा।वहीं कीटनाशक पदार्थों का काम करने वालों को इस अवधि में अच्छे परिणाम मिलेंगे।
भाई-बहन से सुधरेंगे रिश्ते
यदि बहन के साथ कोई विवाद हुआ है, तो उसे सुलझाने का प्रयास करें। यदि आप छोटे हो तो माफी मांग कर खुद से पहल करने का प्रयास करें। भाई-बहन में नोकझोंक तो चलती रहती है, इसे ज्यादा दिन के लिए खींचना उचित नहीं है।
पार्टनर के साथ अनबन की आशंका
लाइफ पार्टनर के साथ कुछ अनबन होने की आशंका है। जीवनसाथी के साथ हुई छोटी-छोटी बातों को तूल देने से बचना होगा, अन्यथा बात बढ़ सकती है। आपसे जुड़े लोगों को खुश रखने की कुछ जिम्मेदारी आपकी भी है, इसलिए उनको प्रसन्न करने के लिए कुछ काम अगर बेमन से भी करना पड़े तो कर लीजिए, उसमें अपना क्रोध व्यक्त न करें।
स्किन एलर्जी से बचें
इस समय आपको अपनी स्किन का बहुत ख्याल रखना होगा। किसी भी तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट इस्तेमाल करने से पहले उसकी एक्सपायरी जरूर चेक कर लें, क्योंकि एलर्जी होने की आशंका है। शरीर पर नमी बिलकुल भी न रहने दें और न ही गीले कपड़े पहनें। फंगल इंफेक्शन को लेकर अलर्ट रहें। बीमारी को लेकर लापरवाही न करें और तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।