Rajasthan : 4 दिन के प्रवास पर जोधपुर पहुंचे मोहन भागवत, संघ की गतिविधियों की करेंगे समीक्षा
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत अपने 4 दिनों के प्रवास पर जोधपुर पहुंचे हैं।
By Shailendra Kumar
Edited By: Shailendra Kumar
Publish Date: Thu, 23 Sep 2021 10:25:50 PM (IST)
Updated Date: Thu, 23 Sep 2021 10:25:50 PM (IST)
जोधपुर, 23 सितंबर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत गुरुवार को अपने चार दिन के प्रवास पर जोधपुर पहुंच गए। वे यहाँ संघ की शाखाओं के कार्य व कार्यकर्ताओं की देखरेख, विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा, कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण, समाज के विभिन्न गणमान्य व प्रबुद्ध जनों से संवाद संपर्क करेंगे। कोरोना काल के बाद यह पहला अवसर है, जब सरसंघचालक जोधपुर आये हैं। जोधपुर पहुंचने पर सरसंघचालक का जोरदार स्वागत किया गया। प्रांत संघचालक हरदयाल वर्मा ने बताया कि 24 सितंबर से विभिन्न बैठकों का क्रम प्रारंभ होगा। सरसंघचालक मोहन भागवत अपने जोधपुर प्रवास में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जोधपुर की प्रांत टोली, जागरण श्रेणी, संगठन श्रेणी, प्रांतीय कार्यकर्ताओं की बैठक, प्रांत के सभी प्रचारकों की बैठक, महानगर के कार्यकर्ताओं का प्रबोधन, चयनित गणमान्य व्यक्तियों की संपर्क सूची से संवाद आदि करेंगे।
इन बैठकों में कोरोना काल के पश्चात निर्देशित सावधानियों के साथ मैदान पर आरंभ हुई सभी शाखाओं की स्थिति, दूसरी लहर में प्रभावित समाज जनों को स्वयंसेवकों द्वारा आवश्यक संबल प्रदान कार्य, संभावित स्थिति पर कार्यकर्ता प्रशिक्षण, शाखाओं के विस्तार व शाखा कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण योजना एवं स्यंवसेवकों द्वारा चलाए जा रहे पर्यावरण, जल संरक्षण, वृक्षारोपण, सहित ग्राम विकास,कुटुंब प्रबोधन गौ संवर्धन के कार्यों पर चर्चा व समीक्षा प्रमुखता से रहेगी। प्रवास में सरसंघचालक के साथ अ• भा• बौद्धिक शिक्षण प्रमुख स्वांत रंजन राजस्थान क्षेत्र कार्यवाह हनुमान सिंह, क्षेत्र प्रचारक प्रमुख श्रीवर्धन, क्षेत्र सह प्रचार प्रमुख मनोज कुमार, सहित प्रांत के कार्यवाह, सह कार्यवाह, प्रचारक उपस्थित रहेंगे ।