Indira Rasoi Yojana: राजस्थान में गुरुवार से 8 रुपए में मिलेगा भरपेट भोजन
Indira Rasoi Yojana: राजस्थान में गुरुवार से जरूरतमंद लोगों को मात्र 8 रुपए में भरपेट स्वादिष्ट और पौष्टिक भोजन मिलेगा।
By Kiran K Waikar
Edited By: Kiran K Waikar
Publish Date: Wed, 19 Aug 2020 05:17:45 PM (IST)
Updated Date: Wed, 19 Aug 2020 05:21:37 PM (IST)
Indira Rasoi Yojana: राजस्थान सरकार गुरुवार से Indira Rasoi Yojana शुरू करने जा रही है। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर Ashok Gehlot सरकार प्रदेश में 'कोई भी भूखा ने सोए' के संकल्प के साथ इस योजना को शुरू कर रही है। इस योजना के तहत कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति मात्र 8 रुपए में भरपेट पौष्टिक और स्वादिष्ट भोजन कर पाएगा।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार इस योजना पर हर साल 100 करोड़ रुपए खर्च करेगी।
राजस्थान सरकार द्वारा 213 नगरीय निकायों में लोगों को बैठाकर भोजन कराने की व्यवस्था रहेगी। राज्य के सभी शहरों के रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और अस्पतालों में इस योजना के केंद्र प्रारंभ किए जाएंगे। भोजन थाली में दाल, रोटी, सब्जी और अचार मिलेगा। राज्य सरकार की तरफ से प्रति थाली 12 रुपए का अनुदान प्रदान किया जाएगा।
इस योजना में प्रतिदिन 1.34 लाख और हर साल 4 करोड़ 87 लाख लोगों को भोजन कराने का लक्ष्य रखा गया है। खाने की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाएगा और इसके लिए समितियां गठित की जाएंगी। भोजन के लिए सुबह 8 से दोपहर 1 बजे तक और शाम को 5 बजे से रात 8 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। इस पूरी योजना की ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जाएगी।
जयपुर में इतनी जगहों पर प्रारंभ होगी योजना:
जयपुर कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने कहा कि गुरुवार से शहर के 20 स्थानों पर इस योजना की शुरुआत होगी। जयपुर ग्रेटर और हैरिटेज में 10-10 जगहों पर इसे शुरू किया जाएगा। भोजन की गुणवत्ता का ध्यान रखने की जिम्मेदारी जिला स्तरीय समिति को सौंपी गई है। इस योजना के दौरान कोरोना वायरस के मद्देनजर पूरी सतर्कता और सावधानी बरती जाएगी।