राजस्थान में मिला गर्म पानी का कुआं, सिंचाई में आ रही यह परेशानी
गर्म पानी के कुएं और तालाब आम तौर पर पहाड़ी इलाकों में पाए जाते हैं, लेकिन अब राजस्थान में भी ऐसा एक कुआं मिला है।
By
Edited By:
Publish Date: Fri, 06 May 2016 08:55:05 AM (IST)
Updated Date: Fri, 06 May 2016 09:02:45 AM (IST)
जयपुर। गर्म पानी के कुएं और तालाब आम तौर पर पहाड़ी इलाकों में पाए जाते हैं, लेकिन अब राजस्थान में भी ऐसा एक कुआं मिला है। ब्यावर से पाली के बीच स्थित गांव बिछरड़ी में एक गरीब किसान के खेत में यह कुआं है।
कुएं का मालिक इससे बहुत परेशान है क्योंकि खेत में सिंचाई के लिए काम में लेने से पहले उसे इस पानी को ठंडा करना पड़ता है। पानी का तापमान करीब 58 डिग्री सेल्सियस रहता है।
हाल में जियोलॉजी के एक रिटायर प्रोफेसर पुष्पेंद्र सिंह को इस कुएं का पता लगा और उन्होंने जाकर इसे देखा। उनका कहना है कि यह राजस्थान में अपनी तरह का पहला कुआं माना जा सकता है, क्योंकि यहां अब तक ऐसे कुएं देखने में नहीं आए हैं। यहां भूजल स्तर 30 मीटर का है और पूरी सर्दी में भी यह पानी बेहद गर्म रहता है।
राजस्थान में टेंट वाले मांग रहे वर-वधू का जन्म प्रमाण-पत्र
कुएं का मालिक भूराराम इसके महत्व से पूरी तरह अंजान है। पानी को ठंडा करना उसके लिए भारी परेशानी का काम है। इसके लिए उसने कुएं के पास एक टैंक बना रखा है और कुएं से पानी इसमें आता है और यहां से ठंडा होने के बाद इसे सिंचाई के काम लिया जाता है। गर्म पानी निकलने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।