कोटा, जैसलमेर से भी शुरू हो सकती है विमान सेवाएं
देश के जिन 36 छोटे शहरों में जल्द विमान सेवा शुरू किए जाने की योजना है, उनमें ये दो शहर भी शामिल हैं।
By
Edited By:
Publish Date: Mon, 23 Nov 2015 07:00:58 PM (IST)
Updated Date: Mon, 23 Nov 2015 07:01:44 PM (IST)
जयपुर। राजस्थान में कोटा और जैसलमेर से भी जल्द ही विमान सेवाएं शुरू हो सकती हैं। देश के जिन 36 छोटे शहरों में जल्द विमान सेवा शुरू किए जाने की योजना है, उनमें ये दो शहर भी शामिल हैं। इन दोनों शहरों में हवाई अड्डे तो है, लेकिन फिलहाल काम में नहीं आ रहे है। इन पर आमतौर पर नेताओं के विमान ही उतरते हैं।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने पूरे देश में हवाई यातायात के जरिए कनेक्टिविटी की योजना तैयार की है। इसमें छोटे शहरों को हवाई सेवा से जोडे जाने का प्रावधान भी है। राजस्थान में अभी जयपुर के अलावा जोधपुर और उदयपुर ही व्यवसायिक हवाई सेवाओं से जुडे हैं।
कोटा और जैसलमेर हवाई सेवाओं से जुडते हैं तो कोटा में कोचिंग और जैसलमेर में आने वाले पर्यटकों को काफी लाभ होगा। कोटा में पूरे देश के छात्र कोचिंग के लिए आते हैं और अभी यहां आने के लिए रेल या सडक मार्ग से ही पहुंचा जा सकता है। इसी तरह जैसलमेर पर्यटन का बडा केन्द्र है, लेकिन इसका नजदीकी एयरपोर्ट जोधपुर ही है।
वर्तमान में कोटा एयरपोर्ट का रनवे छोटा है और एयरपोर्ट के आसपास के बिल्डिंग होने के कारण प्लेन के टेक-ऑफ और लैंडिंग में दिक्कत आने की आशंकाएं जताई जाती हैं। लेकिन एयरपोर्ट पर 48 सीटर विमान आसानी से उतर सकते हैं। उनके लिए रनवे भी सही है। ऐसे में छोटे विमानों की सेवाएं शुरू करने में समस्या नहीं आनी चाहिए। इसी तरह जैसलमेर में भी छोटे विमान आसानी से उतारे जा सकते हैं।