अजमेर के अस्पताल में एक रात में पांच नवजात की मौत
जेएलएएन अस्पताल में बीती रात एक साथ पांच बच्चों की मौत हो गई। सभी नवजात थे और यहां रैफर हो कर आए थे।
By
Edited By:
Publish Date: Sun, 15 May 2016 06:34:41 PM (IST)
Updated Date: Sun, 15 May 2016 06:35:52 PM (IST)
जयपुर। राजस्थान में अजमेर के सबसे बडे जेएलएएन अस्पताल में बीती रात एक साथ पांच बच्चों की मौत हो गई। सभी नवजात थे और यहां रैफर हो कर आए थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार रात यहां पांच नवजात रैफर हो कर आए और सही इलाज नहीं मिलने के कारण इन की मौत हो गई। अस्पताल में रात में वरिष्ठ डॉक्टर नहीं रहते हैं और उन्हें कॉल कर बुलाया जाता है, लेकिन बीती रात यहां एक भी वरिष्ठ डॉक्टर नहीं आया।
बच्चे रेजिडेंट डॉक्टरों के भरोसे ही थे। परिजनों का आरोप है कि रात मे यहां काफी अव्यवस्था का आलम था और इसके चलते ही बच्चों की मौत हुई है। अस्पताल प्रशासन का दावा है कि बच्चे रैफर हो कर आए थे और कमजोर हालत में थे।
गर्मी के कारण इनमें पानी की कमी थी और इसी के चलते बच्चों की मौत हुई है। हालांकि घटना के बाद से बच्चों के वार्ड में दिख रही कमियां दूर कर दी गई है और मामले की जांच की जा रही है।