Weather Alert 31 December : वर्ष 2020 के आखिरी दिन देश में बारिश और ठंड का असर रहेगा। नया साल 2021 लगने के बाद भी शुरुआती दो, तीन दिनों तक ऐसा ही मौसम जारी रहेगा। उत्तर भारत के शहरों में भीषण सर्दी का प्रकोप इसी तरह से नए साल की पूर्व संध्या यानी 31 दिसंबर तक जारी रहेगा। 1 जनवरी को भी कई शहरों में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है। 2 से 5 जनवरी के बीच उत्तर भारत के पर्वतीय राज्यों में अधिकांश जगहों पर बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। जबकि मैदानी इलाकों में इस दौरान कुछ स्थानों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम वर्षा और ओलावृष्टि के आसार हैं। उत्तर भारत के कई इलाकों में आने वाले एक-दो दिन शीतलहर के साथ कड़ाके की ठंड पड़ेगी। इसके प्रभाव से अब पूरे देश में भीषण शीतलहर शुरू हो सकती है। स्काइमेट के मौसम विज्ञानियों के अनुसार पहाड़ों पर बर्फबारी के चलते आवागमन प्रभावित हो सकता है जबकि मैदानी इलाकों में ओलावृष्टि के कारण फसलों को नुकसान होने की आशंका है। पहाड़ी इलाकों की बर्फीली हवाओं से दिल्ली, राजस्थान और पंजाब में शीतलहर चलेगी। मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार जम्मू-कश्मीर, लद्दाख के अलावा हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के अलग-अलग इलाकों में बारिश की संभावना है। इन इलाकों में बारिश के बाद मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। कुछ प्रदेशों से इस दौरान बारिश और ओलावृष्टि भी खबरें भी सामने आईं हैं। पंजाब हरियाणा दिल्ली पश्चिमी उत्तर प्रदेश राजस्थान तथा पूर्वी मध्य प्रदेश में सुबह तथा रात में ठिठुरन वाले सर्दी जारी रहेगी। मैदानी क्षेत्रों में कई जगहों पर घना कोहरा छा सकता है जिसके कारण धूप का असर कम होगा।
राजस्थान में 28, 29 और 31 को कोल्ड डे का ऑरेंज अलर्ट
राजस्थान के पहाड़ी इलाकों की बर्फीली हवाएं मैदानी इलाकों की ओर मुड़ने से राजस्थान में अगले तीन दिन सर्दी का सितम बढ़ेगा। शीतलहर चलने से पारा लुढ़केगा। मौसम विभाग का अनुमान है कि 30 दिसंबर तक कई शहरों में दिन-रात के तापमान में करीब 3-5 डिग्री तक गिरावट आ सकती है। फिलहाल पारे में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। माउंट आबू दो डिग्री के साथ सबसे ठंडा रहा। मौसम विभाग ने कुछ स्थानों पर अगले तीन दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
हिमाचल में बर्फबारी और बारिश के आसार
हिमाचल पूरी तरह से शीतलहर की चपेट में आ गया है। यहां के सात बड़े शहरों का न्यूनतम तापमान फ्रीजिंग पॉइंट से नीचे चला गया है। रविवार देर शाम शिमला में हल्की बर्फबारी भी हुई। मौसम विभाग ने हमीरपुर, बिलासपुर, ऊना समेत मंडी, कांगड़ा, सिरमौर और सोलन जिलों के मैदानी भागों में 29, 30 और 31 दिसंबर को धुंध के साथ शीतलहर चलने का यलो अलर्ट जारी किया है।
पंजाब में कड़ाके की सर्दी के आसार
पंजाब में एक बार फिर शीतलहर चलने से कड़ाके की सर्दी पड़ने लगी है। बीते पांच दिनों में धूप से बढ़ा तापमान रविवार को हुई बारिश और शीतलहर के कारण नीचे आ गया। सूबे में अमृतसर सबसे ठंडा रहा। यहां का तापमान 9.6 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, अन्य जिलों में 18 डिग्री तक तापमान रिकॉर्ड किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले चार दिन बर्फीली हवा और कोहरे के कारण तापमान में और गिरावट होगी।
कश्मीर में हल्की बारिश और बर्फबारी
कश्मीर में रविवार को शीतलहर और तेज हो गई, जिससे घाटी में न्यूनतम तापमान शून्य से कई डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया। उत्तरी कश्मीर में गुलमर्ग में तापमान शून्य से 7.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि इससे पिछली रात तापमान शून्य से 6.5 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा था। घाटी में गुलमर्ग सबसे ठंडा स्थान रहा। मौसम विभाग का अनुमान है कि घाटी में अगले तीन दिनों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है।
बिहार में मौसम में नहीं होगा कोई बदलाव
बिहार में धूप खिलने से लोगों को ठंड से राहत मिली है। पिछले 24 घंटे में मौसम में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है। पटना का तापमान शनिवार के बराबर रहा। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले 48 घंटे में तापमान में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं दिख रही है। रविवार को गया सबसे ठंडा शहर रहा, जिसका तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पटना का अधिकतम तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.5 डिग्री सेल्सियस कम है।
राजस्थान, गुजरात, तथा मध्य प्रदेश के तापमान में भारी गिरावट शीत लहर का प्रकोप बढ़ा#WeatherUpdate #WeatherForecast #weather #Rajasthan #Gujarat #MadhyaPradeshhttps://t.co/lWjWEb8iap
— SkymetHindi (@SkymetHindi) December 28, 2020
यहां देखा गया घना कोहरा
पंजाब में अलग-थलग क्षेत्रों में बहुत घना कोहरा छाया रहा। वेस्ट उत्तर प्रदेश, असम और मेघालय में अलग-अलग पॉकेट्स में घना कोहरा था। हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, नागालैंड, मणिपुर, मिज़ोरम और त्रिपुरा, उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार में अलग-थलग क्षेत्रों में मध्यम कोहरा देखा गया।
दृश्यता दर्ज की गई (आज के 0530 घंटे IST) (200 मीटर या उससे कम): अमृतसर, पटियाला और अंबाला -25 मीटर; बरेली, और डिब्रूगढ़ -200; कॉमिला -400; पालम दिल्ली, सफदरजंग दिल्ली, लखनऊ, भागलपुर, पूर्णिया, तेजपुर, कैलाशहर -500
All India Weather Forecast & Warning video based on 08:30 hours IST of 26-12-2020 pic.twitter.com/W3bqhJQu59
— India Meteorological Department (@Indiametdept) December 26, 2020
बर्फीली हवाओं के कारण सिर्फ न्यूनतम तापमान में गिरावट नहीं हुई है बल्कि अधिकतम तापमान में भी तेजी से गिरावट दर्ज की गई है जिससे पंजाब के कई शहरों में बीते 48 घंटों के दौरान दिन में भी शीतलहर बनी रहीं।#weather #WeatherUpdate #weatherforecast #coldwave https://t.co/tdL1xHaqZQ
— SkymetHindi (@SkymetHindi) December 29, 2020
2 से 5 जनवरी के बीच उत्तर भारत के पर्वतीय राज्यों में अधिकांश जगहों पर बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है।जबकि मैदानी इलाकों में इस दौरान कुछ स्थानों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम वर्षा और ओलावृष्टि के आसार हैं।#WeatherUpdate #weatherforecast #coldwavehttps://t.co/tdL1xHaqZQ
— SkymetHindi (@SkymetHindi) December 29, 2020