Live Voting on UP Nagar Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव में पहले चरण के लिए आज (गुरुवार) मतदान हो रहा है। वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुबह ही मतदान किया। राज्य में दो चरणों में निकाय चुनाव हो रहा है। पहले चरण में 37 जिलों में मतदान है। करीब 2.40 करोड़ मतदाता 7593 पदों के लिए 44 हजार से अधिक उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।
राजधानी लखनऊ सहित नौ मंडलों के 37 जिलों में शाम छह बजे तक 52 प्रतिशत मतदान हुआ। इन 37 जिलों में गत निकाय चुनाव में 55.76 प्रतिशत मतदान हुआ था।
वहां कुछ शरारती तत्वों ने अव्यवस्था फैलाने की कोशिश की,जिसे समय रहते काबू कर लिया गया और इस सिलसिले में बसपा प्रत्याशी राजेन्द्री देवी के पति पूर्व विधायक हरपाल सिंह को पुलिस ने थाने पर बैठा लिया।
UP Nikay Chunav 2023 के पहले चरण में मतदान के दौरान Amroha जिले के औद्योगिक क्षेत्र गजरौला के जलालपुर बूथ पर जमकर पथराव और गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई. जलालनगर बूथ अतिसंवेदनशील माना जाता है।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने मेथोडिस्ट कन्या इंटर कॉलेज मतदान केंद्र पर अपने परिवार के साथ वोटिंग की। इस दौरान उन्होंने कहा, मुझे विश्वास है कि लोकतंत्र के महापर्व में लोग अपना योगदान देंगे। हमारा विकास और सुरक्षा का एजेंडा है।
बिजनौर में धामपुर नगर में जैन कन्या पाठशाला के मतदान केंद्र पर फर्जी आधार कार्ड लेकर पहुंचे किशोर को पुलिस ने पकड़ लिया। वह सुबह वोट डालने पहुंचा था, लेकिन आधार में आयु 16 साल होने के कारण उसे वापस भेज दिया था। कुछ देर बाद वह अपने नाम का फर्जी आधार कार्ड लेकर पहुंचा। जिसमें उम्र 18 साल थी। जांच में आधार कार्ड किसी महिला का निकला।
नगर निगम- झांसी 14.9 प्रतिशत
नगर पालिका परिषद- गुरसरांय 23.18 प्रतिशत
नगर पालिका परिषद्- चिरगांव 25.34 प्रतिशत
नगर पालिका परिषद्- बरूआसागर 26.33 प्रतिशत
नगर पालिका परिषद्- मऊरानीपुर 24.65 प्रतिशत
नगर पालिका परिषद्- समथर 24.49 प्रतिशत
नगर पंचायत- एरच 24.42 प्रतिशत
नगर पंचायत- कटेरा 22 19 प्रतिशत
नगर पंचायत- गरौठा 20.59 प्रतिशत
नगर पंचायत- टोडीफतेहपुर 26.75 प्रतिशत
नगर पंचायत- बडागांव 28.94 प्रतिशत
नगर पंचायत- मोंठ 25.5 प्रतिशत
नगर पंचायत- रानीपुर 24.41 प्रतिशत
मुरादाबाद-24.80 प्रतिशत
संभल-23.05
रामपुर-18.57
अमरोहा-27.80
सपा नेता संतराम पासी बीजेपी विधायक पर परेशान करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि वो दहशत में हैं।
सुबह 11 बजे तक यह रहा मतदान प्रतिशत
गोरखपुर के सपा की मेयर उम्मीदवार काजल निषाद ने चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बूथ संख्या 381 में लोगों का नाम वोटर लिस्ट में है, BLO की पर्ची भी है, लेकिन वोट डालने नहीं दिया जा रहा है।
वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर और जौनपुर में मतदान चल रहा है। वाराणसी नगर निगं के मेयर पद के 11 और पार्षद पद के लिए 637 उम्मीदवार मैदान में हैं।
आगरा जिले में सुबह 9 बजे तक मतदान की स्थिति
- जिले में कुल मतदान 10.49%
- नगर निगम में 9.50%
- 5 नगर पालिका में 11.50%
- 6 नगर पंचायत में 10.48%
श्रावस्ती नगरपालिका परिषद भिनगा क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय बगुरैया में डीएम नेहा प्रकाश ने मतदान किया।
बसपा प्रमुख मायावती ने यूपी नगरपालिका चुना के लिए अपना वोट डाला। वोटिंग के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा, हमारी पार्टी ये चुनाव अकेले अपने बलबूते पर लड़ रही है। हमें पूरा भरोसा है कि हमारी पार्टी को अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी।
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि हम प्रदेश की जनता से अपील करते हैं कि अपने घरों से निकलकर पहले मतदान करें फिर जलपान करें और हर स्थिति में शहरों की सरकार को मजबूती प्रदान करें। चुनाव आयोग लगातार बेहतर ढंग से काम कर रहा है।
मुरादाबाद से SSP हेमराज मीणा ने कहा कि चुनाव के मद्देनजर हम पिछले कई दिनों से प्रयासरत हैं और जगह-जगह पेट्रोलिंग और फ्लैग मार्च किया गया। सभी अधिकारियों को सेक्टर और जोन में बांटा गया है। जनपद में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान की कार्रवाई शुरु हुई है।
गोरखपुर के एसएसपी गौरव ग्रोवर ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बकाया कि सभी जगहों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस तैनात की गई है। पुलिस लगातार पेट्रोलिंग कर रही है। सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नगर निकाय के चुनाव के प्रथम चरण का मतदान प्रारंभ हो चुका है। प्रदेश में राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव को सकुशल कराने की सारी व्यवस्थाएं की हैं। उन्होंने कहा, मुझे विश्वास है चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होंगे। मतदान हमारा कर्तव्य है। इसलिए मेरी मतदाताओं से अपील है कि वोटिंग अवश्य करें।
शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी, झांसी, जालौन, ललितपुर, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, उन्नाव, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, गोरखपुर, देवरिया, महाराजगंज, कुशीनगर, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली और जौनपुर।
उत्तर प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव के लिए सुबह 7 बजे से मतदान शुरु हो गया है। मुस्लिम महिलाएं सबसे पहले वोट डालने पहुंची।
नगर निकाय चुनाव को लेकर जिले में 114 मतदान केंद्रों के 323 बूथों पर वोटिंग शुरू हो गई है। सभी केंद्रों पर वीडियोग्राफी कराई जा रही है।