(Union Budget 2024 Live News Updates) एजेंसी, नई दिल्ली : मोदी सरकार 2.O का आखिरी बजट गुरुवार को पेश कर दिया गया। यह अंतरिम बजट रहा। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नई संसद भवन में अपना पहला बजट भाषण पढ़ा। बजट भाषण में आमजनता से जुड़ी लोकलुभावन योजनाओं पर फोकस रहा। इनकम टैक्स स्लैब में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। इससे पहले बजट सत्र की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि चुनाव 2024 के बाद एक बार फिर NDA की सरकार बनेगी और फिर पूर्ण बजट पेश किया जाएगा।
पीएम मोदी ने कहा, ये बजट मजबूत भारत की गारंटी है।
The #ViksitBharatBudget benefits every section of the society and lays the foundation for a developed India. https://t.co/RgGTulmTac
— Narendra Modi (@narendramodi) February 1, 2024
वित्त मंत्री ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार चार प्रमुख जातियों- ‘गरीब’, ‘महिलाएं’, ‘युवा’ और ‘अन्नदाता’ के विकास पर ध्यान केंद्रित करने पर विश्वास करती है। उनकी आवश्यकताएं, उनकी आकांक्षाएं और उनका कल्याण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
वित्त मंत्री ने सबसे बड़ा एलान यह किया कि टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वित्त मंत्री ने कहा, परंपरा के मुताबिक, टैक्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है। अभी 7 लाख की आय तक कोई टैक्स नहीं लगता है।
हमारी सरकार ने नागरिक प्रथम और न्यूनतम सरकार अधिकतम शासन दृष्टिकोण के साथ जवाबदेह, जन केंद्रित और विश्वास आधारित प्रशासन प्रदान किया है।
पिछले 10 साल में 30 करोड़ मुद्रा योजना ऋण महिला उद्यमियों को दिए गए...ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत महिलाओं को 70% आवास महिलाओं को मिले हैं।
हमें गरीब, महिला, युवा और अन्नदाता पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है, उनकी जरूरतें और आकांक्षाएं हमारी सर्वोच्च प्राथमिकताएं हैं।
निर्मला सीतामरण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने अंतरिम बजट भाषण में कहा, हमें गरीब, महिला, युवा और अन्नदाता पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है, उनकी जरूरतें और आकांक्षाएं हमारी सर्वोच्च प्राथमिकताएं हैं।
#WATCH | Union Finance Minister Nirmala Sitharaman presents the Union Interim Budget 2024-25.
— ANI (@ANI) February 1, 2024
"...The Indian economy has witnessed a profound positive transformation in the last 10 years, The people of India are looking ahead to the future with hope and optimism. With the… pic.twitter.com/yJUnh3WLze
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना बजट भाषण पढ़ रही है।
निर्मला सीतामरण आज लगातार छठी बार बजट पेश करेंगी। ऐसा करने वाली वह दूसरी वित्त मंत्री होंगी। इससे पहले यह रिकॉर्ड मोरारजी देसाई के पास था। वहीं सबसे ज्यादा 10 बजट पेश करने का रिकॉर्ड भी उनके नाम ही है। मनमोहन सिंह, पी चिदंबरम, अरुण जेटली और यशवंत सिंहा ने पांच बजट पेश किये हैं।
अंतरिम बजट 2024-25 को केंद्रीय कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। यह बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अध्यक्षता में हुई। अब वित्त मंत्री संसद भवन के लिए रवाना होंगी, जहां सुबह 11 बजे से उन्हें बजट भाषण पढ़ना है।
केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण, राज्य मंत्री डॉ भागवत किशनराव कराड और पंकज चौधरी और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने केंद्रीय बजट पेश करने से पहले राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की।
बजट भाषण से पहले केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, सरकार अंतरिम बजट पेश करने के लिए तैयार है। यह एक महत्वपूर्ण दिन है।
#WATCH | "It is an important day," says Union Minister Arjun Ram Meghwal as the government is set to present interim Budget. pic.twitter.com/MAu2LW51T9
— ANI (@ANI) February 1, 2024
देखिए खास वीडियो
राष्ट्रपति ने बजट को मंजूरी दे दी है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण सुबह 11 बजे से शुरू होगा। गुरुवार को बजट सत्र का दूसरा दिन है। मोदी सरकार 2.0 का यह आखिरी बजट है। यही कारण है कि इसे अंतरिम बजट कहा जा रहा है।
#WATCH | Union Finance Minister Nirmala Sitharaman will present the interim budget today pic.twitter.com/irGtbAcPbP
— ANI (@ANI) February 1, 2024
वित्त मंत्री अपने मंत्रालय से निकलकर राष्ट्रपति के पास जा रही हैं। यहां बजट पेश करने की औपचारिक अनुमति ली जाएगी। इसके बाद केंद्रीय कैबिनेट की बैठक होगी, जिसमें बजट पास किया जाएगा।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने मंत्रालय पहुंचीं। उन्हें सुबह 11 बजे बजट पेश करना है। बजट भाषण पर पूरे देश की नजर है।
#WATCH | Finance Minister Nirmala Sitharaman arrives at the Ministry of Finance as she is set to present the interim Budget today pic.twitter.com/46Ut7oHdzE
— ANI (@ANI) February 1, 2024
नए संसद भवन में सुबह 11 बजे बजट भाषण शुरू होगा। आज सदन की कार्यवाही शुरू होते ही बजट पेश कर दिया जाएगा।
भारत के इतिहास का सबसे लंबा बजट भाषण 2020 में निर्मला सीतारमण द्वारा दिया गया था। यह भाषण 2 घंटे 42 मिनट से अधिक समय तक चला था।
केंद्र सरकार महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए लखपति दीदी जैसी कोई योजना ला सकती है। देश के युवा टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में बेहतर कर सकें, इसलिए उन्हें कुशल बनाने का लक्ष्य लेकर सरकार चल सकती है। भारत दुनिया में मैन्यूफैक्चरिंग का हब बने, इसके लिए भी बजट में कुछ हो सकता है।
अंतरिम बजट में गरीब, महिला, किसान, युवा व मध्यम वर्ग पर पूरा फोकस रहेगा। दरअसल, पीएम मोदी कहते भी हैं कि उनके लिए चार जातियां हैं। गरीब, महिला, किसान, युवा जिनके कल्याण के लिए वह अपना जीवन समर्पित करते आए हैं। मोदी सरकार गरीबों के कल्याण के लिए कई योजनाएं चला रही है। इन योजनाओं पर किसी भी तरह का ब्रेक नहीं लगेगा। किसानों के लिए सरकार पीएम किसान सम्मान निधि की राशि को बढ़ा सकती है।
सरकार इनकम टैक्स के दायरे को और बढ़ाना चाहती है। ऐसा करने के लिए सरकार की ओर से इनकम टैक्स की नई प्रणाली को प्रोत्साहित किया जा सकता है। यह हो सकता है कि मानक कटौती में 50 हजार की छूट मिल जाए, जिससे आठ लाख की आय वालों को इनकम टैक्स से राहत मिल जाएगी।
सरकार मैन्यूफैक्चरिंग व निर्यात को आगे बढ़ाने के लिए नए कदम उठा सकती है। वैश्विक अर्थव्यवस्था में उथल-पुथल का दौर है, ऐसे में निर्यात को प्रोत्साहन देना बहुत जरूरी है। सरकार इस बारे में कोई दिशा-निर्देश दे सकती है। सरकार ग्रीन एनर्जी, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स व सोलर जैसे सेक्टर को आगे बढ़ाने के लिए भी किसी तरह की घोषणा कर सकती है।