Top News Today LIVE: कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार सोमवार शाम थम जाएगा। यहां की सभी 224 सीटों के लिए 10 मई को मतदान होगा और 13 मई को नतीजे घोषित होंगे। कर्नाटक में हो रहे सियासी घमासान का असर पूरे देश में देखने को मिल रहा है। इस सियासत के बीच देश में अपराध से जुड़ी खबरों की चर्चा भी खूब हो रही है। अतीक अहमद शूटआउट के साथ ही तिहाड़ जेल में टिल्लू ताजपुरिया की हत्या को लेकर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। पढ़िए देश-दुनिया की आज की बड़ी खबरें
अमेरिका में टेक्सास के मॉल में हुई गोलीबारी की घटना में मरने वाले में एक भारतीय मूल की युवती भी है। मृतका की पहचान हैदराबाद की 27 वर्षीय प्रोफेशनल ऐश्वर्या थाटिकोंडा के रूप में की गई है। गोलीबारी में कुल 8 लोग मारे गए थे। बाद में पुलिस ने बंदूकधारी को भी मार दिया था। गोलीबारी में ऐश्वर्या का एक पुरुष मित्र भी घायल हो गया। उन्हें गोली लगी है। अधिकारियों ने अभी तक उसकी पहचान नहीं बताई है।
Read more at:
http://timesofindia.indiatimes.com/articleshow/100065406.cms?utm_source=contentofinterest&utm_medium=text&utm_campaign=cppst
Road Accidents in India
ऋषिकेश: मौसम विभाग बर्फबारी और वर्षा के अलर्ट को देखते हुए केदारनाथ धाम के लिए पंजीकरण पर रोक की अवधि 15 मई तक बढ़ा दी है। बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के लिए पंजीकरण किए जा रहे हैं। उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के संयुक्त निदेशक वाई के गंगवार ने बताया कि अगले कुछ दिनों में केदारनाथ धाम वर्षा और बर्फबारी का अनुमान जताया जा रहा है। इसको देखते हुए केदारनाथ धाम के लिए आनलाइन और आफलाइन पंजीकरण पर रोक 15 मई तक बढाई गई है। इससे पहले तीन मई को यह रोक लगाई गई थी।
गैंगस्टर अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को उत्तर प्रदेश पुलिस ने माफिया घोषित किया है। पुलिस ने प्राथमिकी में यह भी दावा किया है कि उसके साथ हर समय साबिर नाम का एक शूटर रहता है। पुलिस को अभी भी शाइस्ता और गुड्डू मुस्लिम की तलाश है।
साबिर उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों में से एक है। पुलिस ने उस पर 5 लाख रुपए का इनाम घोषित किया है। एक रिपोर्ट के अनुसार 2 मई को पुलिस द्वारा आतीन जफर के घर पर छापा मारने के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जहां शाइस्ता ठहरी थी।
Rajasthan में Ashok Gehlot का दावा 2020 में Vasundhra Raje ने बचाई Congress सरकार, Vasundhra ने किया पलटवार
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के 38 लाख से अधिक छात्र 10वीं और 12वीं के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। सीबीएसई परिणाम 2023 की तारीख अभी तक आधिकारिक तौर पर घोषित नहीं की गई है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स में अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि रिजल्ट इसी हफ्ते आने की उम्मीद है।
भाजपा ने चुनाव आयोग के समक्ष सोनिया गांधी की शिकायत की है। केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा, सोनिया गांधी ने अपने भाषण में जानबूझकर संप्रभुता शब्द का इस्तेमाल किया। कांग्रेस का घोषणापत्र टुकड़े-टुकड़े गैंग का एजेंडा है और इसलिए वे इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि चुनाव आयोग इस राष्ट्र विरोधी कृत्य के खिलाफ कार्रवाई करेगा।
#WATCH | A BJP delegation meets Election Commission (EC) in Delhi
— ANI (@ANI) May 8, 2023
She (Sonia Gandhi) deliberately used the word sovereignty. Congress manifesto is the agenda of the 'Tukde-Tukde' gang and hence they are using such words. We hope EC will take action against this anti-national… pic.twitter.com/7S4dScJHF4
कर्नाटक के पूर्व सीएम और बीजेपी के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा ने कहा, 100% लिंगायत समुदाय हमारे साथ है। कांग्रेस कुछ समस्याएं पैदा करने के लिए अपने स्तर पर पूरी कोशिश कर रही है लेकिन लगभग सभी लिंगायत स्वामी हमारे साथ हैं और उन्होंने मुझसे कहा कि वे बीजेपी का समर्थन करेंगे।
#WATCH | 100% Lingayat Community is with us. Congress is trying their level best to create some problems but almost all Lingayats Swamis are with us and told me that they will support BJP: Former Karnataka CM and senior BJP leader BS Yediyurappa#KarnatakaAssemblyElection2023 pic.twitter.com/5RmaWh42n6
— ANI (@ANI) May 8, 2023
बेंगलुरु में प्रियंका वाड्रा ने कहा, हम बहुत आश्वस्त और आशान्वित हैं। मैं संख्या की भविष्यवक्ता नहीं हूं, मैं केवल उस अपार समर्थन को देख सकती हूं जो हमें जनता से मिला है। कर्नाटक के लोग भ्रष्टाचार का अंत चाहते हैं।
#WATCH | We are very confident and hopeful. I am not a predictor of numbers, I can only see the response that we have got from the public. The people of Karnataka want an end to corruption: Priyanka Gandhi Vadra in Bengaluru#KarnatakaAssemblyElection pic.twitter.com/RzmuiDrubz
— ANI (@ANI) May 8, 2023