Sharad Pawar Resignation LIVE Update: शरद पवार ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) अध्यक्ष पद से इस्तीफे का ऐलान क्या किया, महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल बढ़ गई। इस बीच, शुक्रवार का दिन अहम होने जा रहा है। पार्टी नेताओं की बड़ी बैठक मुंबई में हुई जहां उनका इस्तीफा नामंजूर कर दिया गया। सभी की नजर पवार से ज्यादा उनके भतीजे अजित पवार पर टिकी है। पढ़िए लाइव अपडेट्स
Sharad Pawar takes back his resignation as the national president of NCP.
— ANI (@ANI) May 5, 2023
"I'm taking my decision back," he announces in a press conference. pic.twitter.com/DM9yGPv6CE
शरद पवार ने एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा वापस लिया। उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा की और कहा कि, मैं अपना फैसला वापस ले रहा हूं।
इस मौके पर राकांपा नेता छगन भुजबल ने कहा, शरद पवार ने इस्तीफे के बाद जो कमेटी बनाई थी, उसने सर्वसम्मति से फैसला किया है कि शरद पवार एनसीपी के अध्यक्ष बने रहेंगे। हमने उनसे कमेटी के इस फैसले को सकारात्मक रूप से लेने का अनुरोध किया है।
इसके बाद कोर कमेटी के सदस्य शरद पवार के घर गए और उनसे मुलाकात की।
#WATCH | NCP Panel committee members met Sharad Pawar at the latter's residence in Mumbai
— ANI (@ANI) May 5, 2023
NCP's core committee unanimously passed a proposal today and rejected Sharad Pawar's resignation and requested him to continue as NCP chief.
(Video source: NCP) pic.twitter.com/5xzsMZkstl
प्रफुल्ल पटेल ने दो प्रस्ताव रखे। एक प्रस्ताव इस्तीफे को नामंजूर करने का और दूसरा शरद पवार को दोबारा अध्यक्ष बनाने का। चयन समिति ने सर्वसम्मति से शरद पवार का इस्तीफा नामंजूर कर दिया है.
एनसीपी कोर कमेटी की बैठक के बाद प्रफुल्ल पटेल ने फैसले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र समेत देश के कई बड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं का संदेश है कि शरद पवार को अभी अध्यक्ष पद नहीं छोडना चाहिए।
एनसीपी कोर कमेटी की बैठक में फैसला हुआ है कि शरद पवार अपना कार्यकाल पूरा करें। थोड़ी देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी जानकारी दी जाएगी।
एनसीपी में नेतृत्व का संकट अभी खत्म नहीं हुआ है। गेंद शरद पवार के पाले में हैं। यदि वे इस्तीफा देने पर अड़े रहते हैं तो सवाल बना रहेगा कि अगले अध्यक्ष कौन। गुरुवार को जब कमेटी की बैठक हो रही थी, तब भारी संख्या में कार्यकर्ता पवार के समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे। एक कार्यकर्ता ने तो खुद पर केरोसिन डालकर आत्महत्या करने की कोशिश की, जिसे जैसे-तैसे बचाया गया।
#WATCH | NCP's Core Committee meeting underway in Mumbai after party chief Sharad Pawar announced his resignation from the post. pic.twitter.com/HzfkpBqBJ2
— ANI (@ANI) May 5, 2023
कमेटी ने शरद पवार का इस्तीफा नामंजूर कर दिया है। 11 बजे मीटिंग शुरू हुई और 10 मिनट में ही एक लाइन का प्रस्ताव पारित कर दिया गया कि उन्हें शरद पवार का इस्तीफा स्वीकार नहीं। अब गेंद शरद पवार के पाले में है। कमेटी के कुछ सदस्य अब शरद पवार से मिलेंगे और पद पर बने रहने की गुजारिश करेंगे।
बैठक शुरू होने से पहले पार्टी के कुछ कार्यकर्ता एनपीसी कार्यालय के बाहर शरद पवार के समर्थन में नारेबाजी करते नजर आए।
#WATCH | NCP workers raise slogans in support of NCP chief Sharad Pawar, outside the party office in Mumbai.
— ANI (@ANI) May 5, 2023
NCP chief Sharad Pawar announced his resignation from the post of party chief on May 2. pic.twitter.com/6FEX5UfI5U
एनसीपी नेता और सांसद सुप्रिया सुले मुंबई में पार्टी कार्यालय पहुंचीं। पार्टी प्रमुख शरद पवार द्वारा पद से इस्तीफे की घोषणा के बाद एनसीपी आज कोर कमेटी की बैठक करेगी।
#WATCH | NCP leader and MP Supriya Sule arrives at the party office in Mumbai. NCP is to hold a core committee meeting today after party chief Sharad Pawar announced his resignation from the post. pic.twitter.com/H4B07rVPfB
— ANI (@ANI) May 5, 2023
मुंबई में एनसीपी की बैठक पर महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, 'यह उनकी पार्टी का आंतरिक मामला है, वे फैसला लेंगे।'
#WATCH | "This is their party's internal matter, they will take a decision," says Nana Patole, Maharashtra Congress President on NCP meeting in Mumbai. pic.twitter.com/OXXhhGbW62
— ANI (@ANI) May 5, 2023
शरद पवार ने अपनी किताब में अपने ड्राइवर गामा का जिक्र किया है। वह पिछले 43 वर्षों से उन्हें महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों में ले जा रहे हैं। पवार ने अपनी संशोधित आत्मकथा लोक मझे संगति में गामा की प्रशंसा करते हुए लिखा है कि उन्होंने कभी कोई दुर्घटना नहीं की। मुझे मेरे निजी ड्राइवर गामा सहित कुछ बहुत करीबी सहयोगी मिले हैं, जो पिछले 43 वर्षों से मेरे साथ हैं।
चर्चा है कि शरद पवार के बाद उनकी बेटी सुप्रिया सुले या भतीजा अजित पवार अध्यक्ष हो सकते हैं।
जानकारी के मुताबिक, शरद पवार अभी दिल्ली में हैं। मतलब उनके सुझाए गए पैनल के नेता अध्यक्ष पद पर आगे का फैसला करेंगे।
इस बीच, अजित पवार के रुख पर सभी की नजर रहेगी। अब तक उनका रुख ऐसा रहा है मानो वो चाह रहे हों कि शरद पवार अध्यक्ष पद छोड़ दें और नई पीढ़ी को मौका दें। हाल के दिनों में भाजपा के करीबियों की उनकी खबरों के बीच आज का घटनाक्रम अहम रहेगा।
महाराष्ट्र की राजनीति में एनसीपी का आगे क्या होगा, नया अध्यक्ष मिलेगा या शरद पवार का नेतृत्व कुछ साल और जारी रहेगा, इस पर फैसला आज हो सकता है। मुंबई के बीवाई चव्हाण सेंटर पार्टी के आला नेताओं की बैठक होगी और माना जा रहा है कि अध्यक्ष पद पर फैसला हो जाएगा।