रेलवे की Tatkal Ticket बुकिंग सेवा आज से शुरू, ऐसे कर सकते हैं टिकट बुक
कोरोना संकट के बीच फिलहाल नियमित ट्रेनों का संचालन नहीं किया जा रहा है। स्पेशल ट्रेनों के लिए तत्काल टिकट बुकिंग सुविधा शुरू हो गई
By Neeraj Vyas
Edited By: Neeraj Vyas
Publish Date: Mon, 29 Jun 2020 11:50:55 AM (IST)
Updated Date: Mon, 29 Jun 2020 11:50:55 AM (IST)
कोरोना संकट के बीच भारतीय रेलवे (Indian Railways) द्वारा विशेष यात्री ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इस बीच रेलवे ने अब अपनी तत्काल टिकट बुकिंग सेवा की भी सोमवार से शुरुआत कर दी है। रेलवे द्वारा चलाई जा रही स्पेशल ट्रेनों के लिए यह सेवा शुरू हो चुकी है। सुबह 10 बजे से एसी क्लास के टिकट और सुबह 11 बजे से स्लीपर क्लास के टिकट की तत्काल बुकिंग कराई जा सकेगी। बता दें कि 12 अगस्त तक रेलवे ने ट्रेनों के सामान्य संचालन को बंद किया है। रेलवे की ओर से बीते गुरुवार को आदेश जारी कर यह जानकारी दी गई थी। इसमें इस तारीख तक सिर्फ स्पेशल ट्रेनों के संचालन को ही अनुमति दी गई है।
Central Railway PRO का ट्वीट
Central Railway PRO शिवाजी सुतार द्वारा ट्वीट करते हुए बताया गया कि 'महत्वपूर्ण! सभी स्पेशल ट्रेनों के लिए तत्काल बुकिंग 29 जन 2020 से शुरू हो जाएगी। यह 30 जून से और उसके बाद चलने वाली ट्रेनों पर लाग होगी।'
Tatkal Booking will commence from 29/06/2020 in all Special Trains (starting with 0 numbers) for journey commencing from 30/06/2020 onwards.@Central_Railway
— Shivaji M Sutar (@ShivajiIRTS) June 28, 2020
टिकट बुकिंग के वक्त ये रखें ध्यान
रेलवे के स्लीपर का तत्काल टिकट बुक करने का समय सुबह 11 बजे का है। एसी टिकटों की बुकिंग सुबह 10 बजे होगा। आमतौर पर यह टिकट बुकिंग चंद मिनिटों या कई बार तो चंद सेकेंड्स में ही खत्म हो जाती है। तत्काल टिकट ऑनलाइन या फिर काउंटर पर जाकर बुक कराए जा सकते हैं।
पूर्व से ऐसे हैं टिकट बुकिंग के नियम
- तत्काल टिकट बुकिंग यात्रा के एक दिन पहले बुक किये जा सकते हैं।
- तत्काल टिकट बुकिंग के बाद यात्रा के दौरान आईडी प्रूफ रखना अनिवार्य है।
- कन्फर्म तत्काल टिकट बुक कराने पर कोई रिफंड नहीं मिलता है।
- ट्रेन कैंसिल या डायवर्ट होने पर टिकट कैंसिल कराने पर रेलवे पूरा पैसा वापस करता है।