एजेंसी, अयोध्या। सनातन धर्म को 500 सालों से जिस पल की प्रतीक्षा थी, वो पल आ ही गया, जब अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बनकर तैयार है और सोमवार को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा भी हो गई। अभिजीत मुहूर्त में राम मंदिर गर्भगृह में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा हुई। इसके लिए मुख्य जयमान के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंचे।
मोदी अपने साथ चांदी का छत्र लेकर आए, जिसे राम लला के चरणों में अर्पित किया गया।
लाइव: श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह। #राम_का_भव्य_धाम https://t.co/dyrhnFIA4k
— BJP (@BJP4India) January 22, 2024
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए 84 सेकंड का शुभ मुहूर्त था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दौरान गर्भगृह में मौजूद रहे। पिछले सात दिनों से अनुष्ठान में हिस्सा लेने वाले अन्य यजमान के साथ ही उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi performs rituals at the Shri Ram Janmaboomi Temple in Ayodhya #RamMandirPranPrathistha pic.twitter.com/vvbxzcYdrJ
— ANI (@ANI) January 22, 2024
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से रवाना होकर अयोध्या पहुंचे। पीएम मोदी 12.05 बजे गर्भगृह में पहुंच गए।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi and RSS chief Mohan Bhagwat at the Shri Ram Janmaboomi Temple in Ayodhya #RamTemplePranPratishtha pic.twitter.com/122HClXqRB
— ANI (@ANI) January 22, 2024